जयपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th Aug 2020, 5:32 PM IST
  • जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालाय में अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उनके बताये गये मार्ग पर चलने की बात कही और पुराने संस्मरण एक-दूसरे के साथ साझा किए.
अटल बिहारी वाजपेयी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से लेकर पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के बताये गये मार्ग पर चलने की बात कही और पुराने संस्मरण एक-दूसरे के साथ साझा किए.

प्रदेश भाजपा कार्यालय पर अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा, कार्यालय मंत्री राघव शर्मा, पूर्व प्रदेश मीडिया सह संयोजक सत्यनारायण गुप्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल समाधि स्थल 'सदैव अटल' जाकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें