जयपुर गैंगरेप में खुलासा: बड़ी बहन के अफेयर में बाधा थीं दोनों बहनें इसलिए...

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 4:55 PM IST
  • जयपुर में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप का प्लान तैयार करने में उनकी बड़ी बहन भी शामिल थी. रिश्तों का खून करने वाली इस जालिम बहन ने ही आरोपियों को अपनी बहनों का पता दिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
फोटो में पुलिस के साथ खड़े इस वारदात के तीन आरोपी जिनमें पीड़िताओं की बड़ी बहन भी शामिल है.

जयपुर. राजस्थान की हाईटेक राजधानी जयपुर में दो सगी बहनों के गैंगरेप की खबर जिसने सुनी वह सन्न रह गया. दिन-दहाड़े दो लड़कियों का अपहरण और फिर रेप ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए. पुलिस ने आनन-फानन में इस मामले में कई गिरफ्तारियां की जिनकी बाद जो खुलासा हुआ वह वाकई बेहद डरावना, खौफनाक और खून के रिश्तों को भी तार-तार कर देने वाला है. सबसे शर्मनाक ये है कि इस अपराध में शिकार हुईं दोनों पीड़िताओं की बड़ी बहन ने भी आरोपियों का साथ दिया था.

दरअसल मामले की शुरुआत फेसबुक से शुरू हुई जहां तीन नाबालिग उन दोनों पीड़िताओं से फ्रेंडशिप करना चाहते थे लेकिन उनसे फटकार के बाद दुश्मनी मन में पाल बैठे. फिर तीनों नाबालिगों ने दोनों बहनों को सबक सिखाने का प्लान बनाया. इस प्लान के लिए उन्होंने दोनों पीड़िताओं की बड़ी बहन के बॉयफ्रेंड से मदद मांगी. बात जब बड़ी बहन तक पहुंची तो उसने भी आरोपियों का साथ दिया. उसकी अपनी छोटी बहनों से महज ये दुश्मनी थी कि वे दोनों अपनी बड़ी बहन का प्रेमी संग लिव इन में रहने का विरोध कर रहीं थी.

राजस्थान कांगेस कलह: धारीवाल ढीले पड़े, कहा दोतासरा मित्र हैं, प्रदेशाध्यक्ष हैं

पुलिस के मुताबिक, प्लान में तीन नाबालिग आरोपी, पीड़िताओं की बड़ी बहन और उसका प्रेमी शामिल हो गया. बड़ी बहन ने ही अपनी दोनों छोटी बहनों का घर-पता और अन्य जरूरी जानकारी बाकि आरोपियों को दी. प्लान के अनुसार, तीनों नाबालिग और उनका एक साथी तमंचे के दम पर दोनों लड़कियों को उनके फ्लैट पर से किडनैप कर एक मकान में ले गए और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया. फिर घंटों बाद दोनों को कुछ बताने पर जान की धमकी देकर वापस भी छोड़ गए.

पुलिस के अनुसार, पहले तो दोनों पीड़िताएं डरती रहीं लेकिन वारदात के दो दिनों बाद दोनों बहनों ने जयपुर के प्रताप नगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने दो आरोपियों के नाम भी बताए जिन्हें वे फेसबुक की वजह से पहचानती थीं. वारदात की पड़ताल में पुलिस ने कॉल डिटेल्स व अन्य जानकारी के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू, स्टूडेंट्स उठा सकेंगे लाभ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें