जयपुर : जोहड़ में डूबने से तीन की मौत, श्रम मंत्री ने दिए तीन-तीन लाख के चेक
- राजस्थान में मनरेगा के जोहड़ में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत के बाद श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने संवेदना व्यक्त की और परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दिए तीन - तीन लाख के चेक दिए.

जयपुर. राजस्थान के अलवर शहर के समीपवर्ती गांव हाजीपुर ढढीकर में कीरो की ढाणी के पास शनिवार को मनरेगा के जोहड़ में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गयी. जिसके बाद श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने संवेदना व्यक्त किया और परिजनों की शीघ्र सहायता का भरोसा दिलाया था.
परिवार की आर्थिक समस्या को लेकर मंत्री जूली ने 24 घंटे के भीतर ही रविवार को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 3 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कराया.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली की ओर से आर्थिक सहायता राशि 3 लाख रुपये का चेक मौके पर गांव जाकर दिए गए. इस दौरान एडीएम प्रथम रामचरण, एसडीएम योगेश डागुर, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, पटवारी मोनालिसा, उमरदीन खान, महेश सैनी, विश्राम गुर्जर सरपंच, दौलत राम जाटव,श्री चंद मेहरा,निहाल गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
अन्य खबरें
धारा 370 के पहले और बाद का कश्मीर' विषय पर सेगा ने जयपुर में आयोजित किया वेबीनार
जयपुर: सत्ता संग्राम बीच निर्दलीय विधायक ने जीता प्रदेश के जनता का दिल
जयपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में याद किए गए बिरसा मुंडा
जयपुरः राजस्थान में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार हुई सख्त