17 जुलाई से यात्री भर सकेंगे जयपुर से सूरत तक की उड़ान, रेडी हुआ शेड्यूल
- कोरोना काल के बाद अब जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन में तेजी से सुधर आ रहा है. जहां एक के बाद एक विमान उड़ान भरे हैं. ऐसे में 17 जुलाई से यात्री अब जयपुर से सूरत तक की उड़ान भी भर पाएंगे.

कोरोना काल का एक लंबा समय काटने के बाद अह जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन में काफी तेजी से सुधर देखने को मिल रहा है. विमान अपनी उड़ान भरते नजर आ हे हैं. साथ ही अब खबर है कि हवाई अड्डे से रोजाना करीब 16 विमान उड़ान भर रहे हैं. ऐसे में अब जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो नई उड़ान शुरू की जा रही हैं, जिनमें 16 जुलाई से जयपुर से अहमदाबाद और जयपुर से सूरत के लिए अपनी उड़ान भरेगी.
इसके अलावा बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से हवाई सेवाओं में जबरदस्त इजाफा भी होने जा रहा है. 1 अगस्त से बेंगलूरु, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, श्रीनगर सहित और कई शहरों के लिए 9 विमान सेवाओं की शुरूआत होने जा रही है. इतना ही नबीं जयपुर हवाईअड्डे से मिली जानकारी के अनुसार अभी जयपुर से सूरत के लिए कोई भी सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन स्पाइसजेट का विमान SG-3419 सुबह 8 बजे सूरत के लिए जयपुर से उड़ान भरेगा. वहीं विमान SG-3426 सूरत से रात 9:05 बजे चलकर रात 11 बजे आएगा.
Jobs: राजस्थान पुलिस में SI पदों के लिए भर्तियां, आवेदन में कुछ ही दिन बाकी
ये विमान सेवा व्यापारियों के लिए काफी मुफीद देने वाला है. वो दिन भर में अपना सारा काम निपटा कर जयपुर लौट सकते हैं. जैसे की आप सभी जानते हैं कि सूरत और जयपुर के बीच काफी व्यापार होता है. ऐसे में 16 जुलाई से स्पाइसजेट सूरत के लिए नई विमान सेवा यात्रियों के लिए काफी उपयोगी और फायदेमंद साबित होगी. इसके साथ खबरों की माने तो ही 16 जुलाई को ही स्पाइस जेट अहमदाबाद के लिए ही नई विमानन सेवा भी शुरू करेगा.
फिलहाल जयपुर हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की विमानन सेवा उपलब्ध है, लेकिन ये हफ्ते में महज चार दिन ही उड़ान भरे पाती है. बता दें कि विमान SG-3433 जयपुर से सुबह 6:45 बजे होगी अहमदाबाद रवाना होगी और अहमदाबाद से शाम 6:15 बजे चलकर SG-3434 7:45 बजे जयपुर आएगी. ये सेवा भी व्याापारिक आवाजाही के लिए सबसे बेहतरीन साबित होगी.
जयपुर: एनीडेस्क एप के जरिए साइबर ठगों ने उड़ाए 1 लाख, झारखंड से आरोपी अरेस्ट
अन्य खबरें
Jobs: राजस्थान पुलिस में SI पदों के लिए भर्तियां, आवेदन में कुछ ही दिन बाकी
जयपुर: एनीडेस्क एप के जरिए साइबर ठगों ने उड़ाए 1 लाख, झारखंड से आरोपी अरेस्ट
RSMSSB पटवारी एग्जाम की नई डेट रिलीज, 15 जुलाई से नए कैंडिडेट्स भर सकेंगे फॉर्म
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आधी कीमत पर बेच रहा घर, पॉश इलाके में भी कई फ्लैट