जयपुर का झोटवाड़ा बन रहा कोरोना हॉटस्पॉट, जिला प्रशासन बना रहा स्पेशल प्लान

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th May 2021, 11:45 AM IST
पिछ्ले साल जहां जयपुर का परकोटा कोरोना हॉटस्पॉट बना था तो इस बार शहर के झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे है. इस बार ग्रामीण इलाकों में भी हॉटस्पॉट बन रहे है. ऐसे में प्रशासन को जरुरत है कि इन इलाकों में संक्रमण को रोका जाए.
झोटवाड़ा में कोरोना के केस  की संख्या में  लगातार वृद्धि हो रही है .

जयपुर. जिले में भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है. लेकिन, जयपुर का झोटवाड़ा इलाका ऐसा है, जहां पर लगातार कोरोना का ब्लास्ट हो रहा है. शहर के बीचोंबीच स्थित झोटवाड़ा इलाके में लगातार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले करीब एक सप्ताह की बात की जाए तो झोटवाड़ा पहले और दूसरे नंबर पर ही रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो कोटपूतली और गोविंदगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब इन इलाकों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन स्पेशल प्लानिंग कर रहा है. इसके तहत घर-घर सर्वे कर कोविड मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोकने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि पिछ्ले वर्ष कोरोना की लहर में जयपुर परकोटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले थे. उस दौरान वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई थी. वहीं अब पूरे जयपुर जिले में 1377 सर्वे कमेटियां डोर टू डोर सर्वे का काम कर रही है. एक सर्वे टीम की ओर से एक दिन में 50 घरों का सर्वे किया जाएगा. जिससे 1377 टीम एक दिन में ही 68 हजार 850 घरों का सर्वे करेगी. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पीएससी और सीएचसी पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध होंगे. इससे उन मरीजों को राहत मिलेगी, जिन्हें कोरोना के कारण सांस में समस्या है.

बुधवार की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में 2338 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से 217 अकेले झोटवाड़ा इलाके में मिले. इसके साथ ही पिछले 6 दिन की बात की जाए तो लगभग हर दिन 100 से ज्यादा मरीज झोटवाड़ा इलाके में मिले हैं. झोटवाड़ा के अलावा कोटपूतली और सोडाला में भी कल बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले.

खुशखबरी: राज्य में नियुक्त होंगे एक हजार कोविड कंसलटेंट, जल्द होगी बहाली

झोटवाड़ा में 217, कोटपूतली में 104, सोडाला में 100, वैशाली नगर 86, आमेर 81, गोविंदगढ़ 81, मुरलीपुरा 80, सांगानेर 79, शाहपुरा 77, अजमेर रोड 59, प्रतापनगर 56, मानसरोवर 56, शास्त्री नगर 56, टोंक रोड 54, मालवीय नगर 53, विद्याधर नगर 52, चाकसू 48, बस्सी 41, बनीपार्क 35, फुलेरा 35, जगतपुरा 34, जमवारामगढ़ 33, किरण पथ 33, विराट नगर 33, इंदिरा गांधी नगर 32, ब्रहमपुरी 31, सांभर 31, सीतापुरा 31, जवाहर नगर 31, दुर्गापुरा 29, झालाना 26, आदर्श नगर 25, पत्रकार कॉलोनी 25, सी स्कीम 24, कालवाड़ 24, लालकोठी 24, बजाज नगर 21, भांकरोटा 20, हरमाड़ा 20, बगरू 19, टोंक फाटक 19, जेएलएन मार्ग 19, जामडोली 18, सिरसी 18, वाटिका 18, सिविल लाइंस 15, त्रिवेणी नगर 15, गोपालपुरा 14, अग्रवाल फार्म 13, महेश नगर 13, सीकर रोड 13, बरकत नगर 12, चांदपोल 12, बीलवा 10, रामगंज 9, राजापार्क 9, चौड़ा रास्ता 8, लुणियावास 8, गांधी नगर 8, जयसिंहपुरा खोर 8, फागी 8, मुहाना मंडी 7, तिलक नगर 7, हसनपुरा 6, किशनपोल 6, ईदगाह 5, करतारपुरा 5, दूदू 4, एमडी रोड 4, पुरानी बस्ती 4, गोनेर रोड 3, जौहरी बाजार 3, गलता गेट 2, चौमूं 2, गंगापोल 2, माणक चौक 2, गुर्जर की थड़ी 2, पांच्यावाला 2, सुभाष चौक 2, घाटगेट 1, ददिया 1, जालूपुरा 1, खोह नागौरियान 1, रामगढ़ मोड़ 1, रावण गेट 1, ट्रांसपोर्ट नगर से एक नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें