जितिन प्रसाद के कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद सचिन पायलट ने ये ट्वीट किया

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 4:32 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर सचिन पायलट की चर्चा बढ़ गई है. ट्वीटर पर जितिन प्रसाद के साथ सचिन पायलट भी ट्रेंडिंग में बने हैं. इस बीच सचिन पायलट ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक ट्वीट भी किया है.
सचिन पायलट ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद ये ट्वीट किया.

जयपुर. यूपी के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ सचिन पायलट की चर्चा है. ट्वीटर पर जितिन प्रसाद के अलावा सचिन पायलट भी ट्रेंड कर रहे हैं और साथ में ज्योतिरादित्य सिंधिया. लेकिन खुद सचिन पायलट ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फोटो लगाकर लिखा है- आज सुबह जयपुर आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

सोशल मीडिया पर सचिन पायलट ट्रेंड पर लिखे जा रहे ज्यादातर पोस्ट दो तरह के हैं. एक जो अटकल लगा रहे हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत से परेशान सचिन पायलट भी सिंधिया और जितिन की तरह भाजपा में चले जाएंगे. दूसरे तरह के पोस्ट ऐसे हैं जो पायलट समर्थक लगते हैं और कांग्रेस को समझाना चाहते हैं कि गहलोत की जगह पायलट को कॉकपिट में बिठाने का समय आ गया है नहीं तो ये भी चले जाएंगे.  

मालूम हो कि पिछले साल भी सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच आंतरिक कलह इतना आगे बढ़ गया था कि पायलट अपने गुट के विधायकों के साथ एक होटल में डेरा जमाकर बैठ गए थे. उस समय पर सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश अध्यक्ष के कर्तव्य से भी मुक्त हो गए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगे.  

BJP में आने के बाद जितिन प्रसाद बोले- भाजपा राष्ट्रीय पार्टी बाकी सब क्षेत्रीय

हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और इस बीच सचिव पायलट और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात पर काफी कयास थम गए. आखिरकार सचिन पायलट ने प्रियंका की बात मानीं और वे कांग्रेस में टिके रहे. इसके बाद भी राजस्थान में पार्टी की कलह कहीं न कहीं नजर आती रही.

राजस्थान कांग्रेस में यह कलह उन बागी नेताओं को लेकर भी है जो पायलट के खेमे में जाने की वजह से अपने मंत्री पद खो बैठे थे अब जब सब ठीक हुआ तो भी उन्हें वापस जगह नहीं दी गई. ना ही गहलोत सरकार की कैबिनेट का विस्तार किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा था कि जो उनसे कहा गया था कि अब वो सब हो जाना चाहिए, क्योंकि अब काफी समय हो गया है.   

नाइट ड्यूटी पर नर्स का रेप, अस्पताल स्टॉफ इंचार्ज ने डॉक्टर चेंबर में लूटी इज्जत 

दूसरी ओर राजस्थान में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने जब सचिन की कांग्रेस से नाराजगी को भड़काने की कोशिश तो पायलट ट्वीट कर इसका जवाब दिया. सचिन पायलट ने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाज़ी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आपसी फूट व अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य मे भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें