JVVNL Recruitment: राजस्थान में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने JVVNL, AVVNL and Jd. VVNL में 1512 पदों पर तकनीकी सहायक तृतीय की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक निगम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने JVVNL, AVVNL and Jd. VVNL में 1512 पदों पर तकनीकी सहायक तृतीय की भर्ती निकाली है. JVVNL ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक निगम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) की ओर से तकनीकी सहायक के रिक्त पड़े 1512 पद भरे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवार 28 फरवरी तक निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl या www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl या www.energy पर आवेदन कर सकते हैं. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडी.वीवीएनएल), तीन बिजली विभागों में तकनीकी सहायकों की नियुक्ति की जाएगी.
RPSC Recruitment: इंस्पेक्टर फैक्टरी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 18 फरवरी को इंटरव्यू
क्या होनी चाहिए योग्यता?
उम्मीदवार के पास राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी समकक्ष बोर्ड से 12वीं का सर्टिफिकेट/डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आईटीआई या लाइनमैन/एसबीए/वायरमैन/पावर इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नियुक्ति पर उम्मीदवारों को शुरू में दो साल की अवधि के लिए "प्रोबेशनर ट्रेनी" के रूप में नियुक्त किया जाएगा और प्रोबेशन ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उन्हें 13,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
कैसे होगा चयन?
तकनीकी सहायक-आईटीटी के पद के लिए कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में दो चरण यानी प्री और मेन परीक्षाएं शामिल होंगी. इसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
अन्य खबरें
UP चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में हंगामा, रालोद और BJP समर्थकों में मारपीट
राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट का ऐलान, 24 मार्च से परीक्षा शुरू
पत्रकार राणा अय्यूब को रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला भोपाल से अरेस्ट
रायपुर में कांग्रेस नेता बनकर किया बड़ा फ्रॉड, जॉब दिलाने का लालच देकर ऐसे लूटा