VHT 2021: कर्नाटक ने किया राजस्थान को ढेर, 8 विकेट से हराकर ली क्वार्टर फाइनल में एंट्री
- कर्नाटक की टीम ने रविवार को हुए विजय हजारे ट्रॉफी-2021 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. कर्नाटक की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए जयुपर में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को आठ विकेट से हरा दिया. अब क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के सामने तमिलनाडु की टीम होगी. दोनों टीमें 21 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी.

जयपुर. कर्नाटक ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी-2021 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इस टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए जयुपर में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को आठ विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. जिसके बाद कर्नाटक टीम के कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (नाबाद 85), कप्तान रविकुमार समर्थ (54) और मनीष पांडे (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों ने राजस्थान को ढेर कर दिया. बता दें कि अब क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के सामने तमिलनाडु की टीम होगी. दोनों टीमें 21 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी.
राजस्थान की टीम अपने कप्तान दीपक हुड्डा (109) के शानदार शतक के बावजूद 41.4 ओवर में 199 रन पर सिमट गयी जबकि कर्नाटक ने 43.4 ओवर में दो विकेट पर 204 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. सिद्धार्थ ने नाबाद 85 रनों की पारी के लिए 120 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए जबकि समर्थ ने 65 गेंदों में सात चौके और मनीष ने 53 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.
IARI Recruitment: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 641 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया. राजस्थान के पांच विकेट आठवें ओवर तक मात्र 19 रन पर गिर गए. दीपक ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए समर्पित जोशी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जोशी ने 63 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 33 रन बनाये. दीपक अपना शतक पूरा करने के बाद नौंवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 193 के स्कोर पर आउट हुए.
राजस्थान की पारी 42वें ओवर में 199 रन पर सिमट गई. कर्नाटक की तरफ से विजयकुमार वैशाख ने सात ओवर में मात्र 22 रन देकर चार विकेट झटके जबकि कृष्णप्पा गौतम को 61 रन पर दो विकेट मिले.
अन्य खबरें
गंगा नदी में पलटी नाव, तीन छात्राएं डूबीं, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वेस्ट यूपी के हजारों युवाओं को जल्द मिलेगा रोजगार, मेरठ का IT पार्क तैयार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता रमेश वल्यार्णी का 51 साल की उम्र में निधन, शोक