विक्की से शादी से पहले सलमान से लेकर रणबीर तक कैटरीना का अफेयर
- कैटरीना इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. बॉलीवुड एक्टेस कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग से लेकर डांस तक के लिए काफी मशहूर हैं. कैटरीना और सलमान खान के साथ क्लोज बॉन्डिंग वहीं रणबीर कपूर संग अपने अफेयर को लेकर फाफी चर्चा में रही हैं. लेकिन मौजूदा समय में एक्टेस कटरीना की विक्की कौशल संग रिलेशनशिप को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुईं हैं. विक्की कौशल और कटरीना 7 से 10 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

जयपुर. कैटरीना इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. बॉलीवुड एक्टेस कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग से लेकर डांस तक के लिए काफी मशहूर हैं. दुनिया उनकी खूबसूरती के लिए दीवानी है. कैटरीना और सलमान खान के साथ क्लोज बॉन्डिंग वहीं रणबीर कपूर संग अपने अफेयर को लेकर फाफी चर्चा में रही हैं. लेकिन मौजूदा समय में एक्टेस कटरीना की विक्की कौशल संग रिलेशनशिप को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस साल 7-10 दिसंबर को दोनो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं .आखिर क्यों कटरीना कैफ ने विक्की संग अपनी शादी के बारे में चुप्पी साधी हुई है.
बता दें कि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान खान हैं. सलमान ने कैटरीना के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इसी बिच दोनों में लिंकअप्स की भी खबरें सामने आने लगी थी. जिसके बाद कैटरीना सलमान के प्रपोजल को ठुकरा चुकी थी.
क्या जोया की शादी में नाचेगा टाइगर, कैटरीना विक्की विवाह में सलमान जाएंगे या नहीं?
एक्टर रणबीर कपूर और एक्टेस कैटरीना दोनों साथ में 6 साल तक रिलेशनशिप में थे . बताया जा रही था कि लोगों को भी रणबीर और कैटरीना की जोड़ी काफी पसंद आने लगी थी. दोनों साथ में कई फिल्म भी की. रणबीर और एक्ट्रेस की अफेयर की चर्चा जितना अधिक थी, उससे भी ज्यादा रणबीर के साथ उनके अलग को लेकर सुर्खियां रही थीं. बताया जा रहा कि उस दौरान कटरीना बहुत टूट गई थीं. कटरीना कैफ का दिल प्यार में टूटता आया है. लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप ने सबको हैरान कर दिया. अपने असफल रिलेशनशिप्स के वजह से कैटरीना की करियर पर भी इसका असर देखने को मिला था.
कैटरीना-विक्की शादी वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट की दस Exclusive फोटो, 7 लाख का है सुईट
हालांकि, कटरीना ने शानदार वापसी की और उन्होंने फिर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने अपनी प्रसनल लाइफ में आगे बढ़ी और अपना नया हमसफर भी चुन लिया है. इस वजह से विक्की संग रिलेशनशिप को लेकर लोगो की नजरों से दूर रखी थी. शादी से पहले खुलासा करने से कतरा रही थी. दोनों कुछ एक मौके पर साथ नजर आए हैं. विक्की कौशल और कटरीना 7 से 10 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने राजस्थान में रॉयल वेडिंग प्लान की है. ये शाही शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट एंड रिजॉर्ट में होगी. शादी में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए, जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. बताया जा रहा कि विकी और कैटरिना की शाही शादी में कई स्टार्स आयेगें.
अन्य खबरें
परेड मैदान पहुंचे PM मोदी, उत्तराखंड को दिया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
इन फिल्मों ने विक्की कौशल को पहुंचाए करियर की बुलंदी पर, देखें कैसा रहा फिल्मी सफर?
क्या जोया की शादी में नाचेगा टाइगर, कैटरीना विक्की विवाह में सलमान जाएंगे या नहीं?
जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे के मुंह पर फेंक कर मारी जयमाला, वायरल वीडियो