40 पंडित कराएंगे कैटरीना-विक्की की शादी, खास मंडप में 7 फेरे लेगा बॉलीवुड कपल
- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी शाही तरीके से होगी. 40 पंडित कैटरीना विक्की की शादी कराएंगे. सभी पंडितों के ठहरने के लिए धर्मशाला बुक की गई है. वहीं कपल कांच से बने मंडप में सात फेरे लेंगे.

जयपुर. बॉलीवुड में इस साल कई शादियां हुईं और कई होने वाली है. लेकिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बी-टाउन की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादी है. इसका कारण है कि विक्की और कैटरीना ने शाही तरीके से अपनी वेडिंग प्लानिंग की है. कैटरीना और विक्की सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 9 दिसंबर को होगी. 7 दिसंबर से ही शादी की सारी रस्में शुरू हो जाएगी. कैटरीना और विक्की की शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और अब नए नए अपडेट आने शुरू हो गए हैं.
40 पंडित कराएंगे विक्की-कैटरीना की शादी
ताजा जानकारी के मुताबिक कैटरीना और विक्की की शादी एक पंडित नहीं बल्कि 40 पंडित कराएंगे. जी हां 40 पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ विक्की और कैटरीना वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. शादी कराने के लिए मुंबई से 40 पंडितों का एक दल चौथ का बरवाड़ा पहुंचेगा. सभी के ठहरने के लिए धर्मसाला बुक कराई गई है. खबरों की माने तो हिंदू धर्म से शादी संपन्न होने के बाद कैटरीना और विक्की क्रिश्चियन वेडिंग भी करेंगे.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा संभालेंगे विक्की-कैटरीना की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा?
कांच के मंडप में सात-फेरे लेंगे कैटरीना-विक्की
कैटरीना और विक्की की शादी जितनी शाही और खास तरीके से हो रही है. इसकी तैयारी भी उतनी ही जबरदस्त हो रही है. वेडिंग वेन्यू, खाने की मेन्यू, मेहमानों के लिए खास इंतजाम, वेडिंग आउटफिट से लेकर विक्की और कैटरीना अपने स्पेशल डे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब खब है कि कैटरीना और विक्की कांच के मंडप में फेरे लेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो कांच के मंडप को तौर पर डिजाइन किया गया है. इस शाही मंडप को तैयारी करने का काम भा शुरू हो चुका है.
कैटरीना की शादी के लिए जयपुर पहुंचीं बहन नताशा, शाम तक कैटरीना-विक्की भी पहुंचेगे!
अन्य खबरें
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा संभालेंगे विक्की-कैटरीना की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा?
कैटरीना की शादी के लिए जयपुर पहुंचीं बहन नताशा, शाम तक कैटरीना-विक्की भी पहुंचेगे!
कैटरीना से पहले विक्की ने जीता उनकी मां का दिल, गिफ्ट में दी ये लाखों की चीज