Video: सिक्स सेंसेस फोर्ट में विक-कैट का आतिशबाजी से स्वागत, आज से शादी की रस्में शुरू

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 9:05 AM IST
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. कल देर रात कपल वेडिंग वेन्यू यानी सिक्क सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचे, जहां कपल का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. आज से शादी की सभी रस्में शुरू होंगी.
आतिशबाजी के  साथ दूल्हा-दुल्हान का वेडिंग वेन्यू में स्वागत

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगे. बीती रात कैटरीना और विक्की सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पहुंचे. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा भी थी. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कैटरीना और विक्की परिवार के साथ लग्जरी कारों में रात के करीब 11:30 बजे वेडिंग प्लेस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचे. होटल पहुंचने के बाद कैटरीना,विक्की और परिवार का भव्य स्वागत किया गया.

राजस्थानी स्टाइल में हुआ कपल का स्वागत

वेडिंग वेन्यू पहुंचते ही कैटरीना और विक्की के स्वागत में आतिशबाजी कर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. गेट के पास पहुंचते ही गुलाब के फूलों की बारिश की तरह बौछार हुई. फिर तिलक कर और फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया. सात ही सारंगी पर राजस्थानी लोकगीतों की धुन भी बजाई गई.  पिंकविला ने सोशल मीडिया पर होटल में हो रही आतिशबाजी की वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल को लाइटों से सजाया गया है. खबरों की माने तो फिलहाल शादी के लिए विक्की और कैटरीना के परिवार सहित 12 लोग ही पहुंचे है. आज से मेहमानों का आना भी शुरू हो जाएगा.

कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई

आज से शुरू होंगी शादी की रस्में

9 दिसंबर को कैटरीना विक्की शादी के बंधन में बंधेंगे. इससे पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चलेगा. आज 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी और मेंहदी होगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 8 दिसंबर को सुबह विक्की कैटरीना की हल्दी की रस्म होगी और शाम में आफ्टर पार्टी होगी. 9 दिसंबर को सुबह सेहरा बंदी की रस्म के बाद विक्की कैटरीना सात फेरे लेंगे.

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल सवाई माधोपुर रवाना, शादी से पहले मंगलवार को मेंहदी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें