Katrina Vicky Wedding: जयपुर प्रशासन ने की बैठक, इतने ही मेहमानों को एंट्री
- अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. शादी को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक कर कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार, शादी में 120 मेहमानों को शामिल होने की अनुमति है.

जयपुर. टीवी से लेकर फिल्म इंड्रस्टी में शादी का सीजन शुरू है. कई सिलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कटरीना कैफे की शादी है. सवाई माधोपुर के एक होटल में होने वाली इस शादी को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को लेकर शादी की तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान मेहमानों के आने से लेकर यातायात सभी के संचालन को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है.
बैठक में जिला प्रशासन के साथ शामिल हुए आयोजन से जुड़े लोग
इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शादी का आयोजन कराने वाले भी शामिल हुए. इस दौरान मेहमानों के आने-जाने से लेकर उनकी सभी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जानकारी अनुसार, बैठक में 120 मेहमानों के आने की बात हुई है और उनको ही आने की अनुमति है.
New Year से पहले मालदीव वेकेशन पर निकले लवबर्ड्स, मलाइका को बिकनी में देख उड़े अर्जुन के होश
आरटीपीसीआर टेस्ट या कोरोना टीके की रिपोर्ट जरूरी
शादी में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी सख्ती से जिला प्रशासन ध्यान रखा जा रहा है. शादी में शामिल होने वाले लोगों के पास कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य होगी. उन्हीं को एंट्री दी जाएगी जिनके पास दोनों में से कोई एक चीज होगी. प्रशासन ने बताया कि 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा ताकि समारोह के चलते प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके.
'पवित्र रिश्ता' में बंधे अंकिता-विक्की? सामने आई दूल्हा- दुल्हन की Photo से फैंस कंफ्यूज
7 से 9 दिंसबर के बीच शादी, मेहमानों के लिए ये शर्तें
जानकारी अनुसार, ये कपल 7 से 9 दिसंबर के बीच एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगा. इस दौरान दोनों इस सेरेमनी को बिल्कुल प्राइवेट रखना चाह रहे हैं. इसलिए शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए शर्तें रखी गई है. जिनमें शादी के बारे में कोई बात नहीं करेगा, कोई फोटोग्राफी नहीं करेगा और न ही सोशल मीडिया में कोई फोटो शेयर करेगा. साथ ही कोई वीडियो या रील नहीं बनाएगा. वेन्यू से निकलने से पहले सभी मेहमान बाहरी दुनिया से संपर्क में नहीं रहेंगे. कोई सोशल मीडिया में लोकेशन शेयर नहीं करेगा.
अन्य खबरें
अमित शाह का राजस्थान दौरा 5 दिसंबर को, 2023 चुनाव और BJP गुटबाजी पर लगाम एजेंडा
पंजाब में कंगना रनौत पर किसानों का गुस्सा फूटा, एक्ट्रेस ने विरोधियों को एंटी नेशनल कहा
ट्विटर बॉट हटा रहा है, सबके फॉलोअर घटा रहा है, क्या सोशल मीडिया पर घटेगी गंध ?
जानिए विद्या बालन को Kiss करते हुए क्यों डर रहे थे बॉलीवुड के चुंबन देवता इमरान हाशमी?