क्या जोया की शादी में नाचेगा टाइगर, कैटरीना विक्की विवाह में सलमान जाएंगे या नहीं?
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली है. शादी में बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स शामिल होंगे. मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास तैयारियां भी की जा रही है. उनके लिए ताज और द ओबेरॉस जैसे होटल बुक किया गए हैं. लेकिन इन सब के बीच हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि क्या सलमान खान कैटरीना- विक्की की शादी में शामिल होंगे या नहीं. क्योंकि एक वक्त में दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर था.

जयपुर: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शादी को लेकर रोजना तमाम तरह की खबरें सामने आ रही है. गेस्ट लिस्ट, वेडिंग आउटफिट और वेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर शादी की कई तैयारियां की जा रही हैं. दोनों की शादी की तारीख भी नजदीक आ रही है. इसलिये तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. दोनों की शादी 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवारा, सवाई माधोपुर में होगी. राजस्थान में कैटरीना और विक्की की ग्रैंड शादी होगी. 7-9 दिसंबर तक शादी के फंक्शन चलेंगे. हालांकि इस वक्त लोगों के जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या बॉलीवुड के सुपरस्टार और अभिनेता सलमान खान इस शादी में शामिल होंगे या नहीं. इस सवाल का जवाब जानने को फैंस इसलिए भी बेताब हैं क्योंकि एक समय में दोनों काफी करीब थे. हालांकि अब कैटरीना और सलमान खान दोस्त है.
कैटरीना विक्की की शादी में शामिल होंगे सलमान खान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. सलमान खान का दिसंबर महीने में काफी बिजी शेड्यूल है. इस वजह से वह अपनी दोस्त कैटरीना की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. बताया जा रहा है कि शादी के वक्त अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त होंगे. हालांकि, खबर है कि सलमान खान भले ही शादी में ना जाएं लेकिन उनका परिवार इस शादी को जरूर अटेंड करेगा. सलमान की बहन अर्पिता खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती काफी अच्छी है.
कैटरीना-विक्की शादी वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट की दस Exclusive फोटो, 7 लाख का है सुईट
कैटरीना के लिए रोकी टाइगर 3 की शूटिंग
मालूम हो कि सलमान और कैटरीना फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं, जिसकी अगली शूटिंग दिसंबर में होने वाली थी. लेकिन भाईजान ने कैटरीना के लिए फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया. कहा जा रहा है कि सलमान ने कैटरीना की शादी के लिए दिसंबर में होने वाली फिल्म की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ाया है, जिससे की शादी की सभी रस्में सही तरीके से हो सके. हालांकि इस दौरान सलमान खान टाइगर 3 और पठान की शूटिंग में व्यस्त होंगे. सलमान के इस फैसले को लेकर सभी का यही मानना है कि अब उन्होंने भी कैटरीना और विक्की की शादी को स्वीकार कर लिया है. सलमान भी विक्की और कैटरीना के रिश्ते से खुश हैं.
ब्लू बिकिनी टॉप में नोरा फतेही ने शेयर किया वीडियो, फैंस बोले- OMG
दोस्ती से बढ़कर था सलमान कैटरीना का रिश्ता
बता दें कि कुछ साल पहले तक सलमान और कैटरीना के बीच अफेयर की खबरें सामने आया करती थी. जब कैटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद कैटरीना और रणबीर कपूर के रिश्ते की बात सामने आई. हालांकि ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला. कैटरीना और सलमान ने अलग होने के बाद भी कई फिल्मों में साथ किया. दोनों में अब भी अच्छी दोस्ती है. फैंस भी स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
अन्य खबरें
कैटरीना-विक्की शादी वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट की दस Exclusive फोटो, 7 लाख का है सुईट
कैटरीना-विक्की की शादी में कोरोना वैक्सीन की डबल डोज वालों को ही एंट्री, 120 लोग होंगे शामिल
कैटरीना कैफ की शादी के ब्राइडल ड्रेस मुंबई पहुंचे, डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया हैं
रणथंभौर में विक्की कौशल से शादी से पहले मुंबई में डॉक्टर क्लिनिक पहुंचीं कैटरीना कैफ