कैटरीना-विक्की की शादी में आए मेहमानों को मिला स्पेशल नोट! इस खास अपील से उड़े होश

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 2:47 PM IST
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और मेहमान भी वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं. वेन्यू पहुंचते ही मेहमानों को खास मैसेज के साथ स्पेशल नोट दिया गया. इसमें शादी के कार्यक्रमों को दिलचस्प बातें लिखी हुई है. लेकिन नोट में एक ऐसी अपील की गई है, जिसे देख मेहमानों के होश उड़ गए.
कैटविक की शादी में स्पेशल नोट देख चौंके मेहमान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल अपनी शाही और सीक्रेट शादी को लेकर चर्चा में हैं. शादी को लेकर खूब तैयारियां गई है. बता दें कि कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. 7 दिसंबर से ही राजस्थान रणथंभौर के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. शादी से पहले 7-8 को प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए भी कई मेहमान पहुंचे. शाही शादी में मेहमानों का भी जोरदार स्वागत किया गया. लेकिन उनसे एक ऐसी अपली की गई, जिससे मेहमान चौंक गए.

खबरों के मुताबिक वेडिंग वेन्यू में पहुंचते ही मेहमानों के गिफ्ट दिया गया और उनका स्वागत किया गया. साथ में एक स्पेशन नोट भी दिया गया, जिसमें मेहमानों के स्वागत को लेकर कई बाते लिखी हुई है. ये नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि और इसे कैटरीना विक्की की शादी का बताया जा रहा है. नोट में कैटरीना विक्की की शादी से जुड़ी बातें भी इसमें लिखी हुई है.

कैटरीना-विक्की की शादी में नहीं मिला सलमान को निमंत्रण, क्या रिसेप्शन पार्टी में आएंगे भाईजान?

वायरल नोट में लिखा मेहमानों के लिए लिखा गया है-हमें उम्मीद है कि आपने जयपुर से रणथंभौर की सड़क यात्रा का आनंद लिया होगा. आप रिफरेशमेंट का आनंद लें. बैठिए, आराम कीजिए और मस्ती भरे पल को इंजॉय कीजिए. रोमांचक प्रोग्राम के लिए खुद को तैयार कीजिए. साथ ही विक्की और कैटरीना ने इस नोट में मेहमानों से अपने मोबाइल फोन को उनके कमरों में ही छोड़ने की अपील की है और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की वीडियो और फोटो अपलोड करने की मनाही भी इस नोट में की गई है.

कैटविक की शादी से पहले भी ऐसेी खबर आई ती मेहमानों को नॉन डिस्कलोजर एग्रीमेंट पर साइन करना होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमान शादी में न तो फोटो खींच सकेंगे और ना ही रील या वीडियो बनाएंगे और सोशल मीडिया पर भी कोई फोटो, वीडियो पोस्ट नहीं कर सकेंगे. साथ ही वेडिंग वेन्यू की डिटेल शेयर नहीं करेंगे और वेन्यू परफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

कैटरीना-विक्की के एज गैप पर कंगना का बयान, बिना नाम लिए कही ये बड़ी बात

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें