Khatu Shyam Ji Mela 2022 6 मार्च से, बस-ट्रेन-फ्लाइट से ऐसे पहुंचे खाटूश्यामजी
- राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी फाल्गुनी लक्खी मेला 2022 का आगाज 6 मार्च से होगा. बाबा श्याम के 10 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 6 मार्च से शुरू होगा. 10 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. देशभर से श्रद्धालुओं के जत्थे श्याम बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. खाटूश्यामजी मेले को प्रशासन ने भी कमर कस ली है. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा.
बता दें कि खाटूश्यामजी लक्खी मेला 2022 6 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक भरेगा. बता दें कि खाटूश्यामजी की आस्था देश विदेशों तक फैली हुई है. दूर दराज से भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्यामजी पहुंचते हैं. कोई पैदल तो कोई पेट पलायन कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाता है. खाटूश्यामजी मेले में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कलकत्ता, मध्य प्रदेश समेत देशभर से करीब 25 लाख भक्तों के आने की उम्मीद हैं.
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-आरती की, बजाया डमरू, देखें VIDEO
कैसे पहुंचे खाटूश्यामजी?
देश भर के अलग अलग कोने से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन, फ्लाइट व बस के जरिए खाटूश्याजी पहुंच सकते हैं. राजधानी जयपुर से खाटूश्यामजी 80 किमी दूर है. जयपुर सिंधी कैंप से हर 15 मिनट में रींगस, सीकर, पिलानी की बसें चलती हैं. इन बसों के जरिए आप रींगस या खाटूश्यामजी पहुंच सकते हैं. रींगस से खाटूश्यामजी की दूरी 18 किमी है. यहां से आप लोकल बस के द्वारा खाटूश्यामजी पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा ट्रेन यात्री भी रींगस रेलवे स्टेशन से खाटूश्यामजी के लिए लोकल बस के जरिए पहुंच सकते हैं. बता दें कि रींगस के लिए अभी करीब 30 ट्रेनें चल रही हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जयपुर के लिए भी ट्रेनें हैं, यहां से रींगस के लिए ट्रेन उपलब्ध है. इसके अलावा देश भर में हवाई यात्रा के जरिए जयपुर पहुंच सकते हैं. यहां जयपुर एयरपोर्ट से टैक्सी या सीकर, पिलानी की ओर आने वाली बसों के जरिए खाटूश्यामजी पहुंच सकते हैं.
बाबा श्याम की पदयात्रा
आपको बता दें कि बाबा श्याम मंदिर में बहुत भक्त पदयात्रा करते हुए पहुंचते हैं. रींगस मोड़ से खाटू के लिए पद यात्रा शुरू होती है. पद यात्रा के साथ ही भक्त यहां से निशान लेकर बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं. बता दें कि मेले के दौरान रींगस मार्ग को वन वे कर दिया जाता है.
अन्य खबरें
'तेरी दुकान के 10 हजार लूंगी...', Jaipur ACB ने ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा
राजस्थान रोडवेज ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, जाने क्या है मामला
Rajasthan Police Constable Bharti 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आयु सीमा में मिली छूट