जयपुर के नए सीनियर DSTE बने किशन स्वरूप,7 स्टेशनों के यार्ड को कर चुके है रिमॉडल

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 9:30 AM IST
  • जयपुर, बांदीकुई, अलवर समेत 7 से अधिक स्टेशनों में ट्रेन ऑपरेशन को गति देने वाले किशन स्वरूप को रेलवे ने नया सीनियर डीएसटीई बनाया है. इससे पहले वे रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में डिप्टी सीएसटीई के पद पर कार्यरत थे. डिप्टी सीएसटीई का पद अब आईआरएसएसई संजीव बाचरा को दिया गया है.
7 स्टेशनों के यार्ड को रिमॉडल करने वाले किशन को मिला पदोन्नति का तोहफा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर. जयपुर समेत सात से अधिक स्टेशनों के यार्ड को रिमॉडल करने वाले किशन स्वरूप को पदोन्नति का तोहफा मिला है. उन्हें जयपुर का नया सिग्निलिंग और कम्युनिकेशन हैड यानी सीनियर डीएसटीई बनाया गया है. रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की सिफारिश पर स्वरूप को रेलवे ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा रेलवे का नया डिप्टी सीएसटी (सी) भी बनाया है. इस पद की जिम्मेदारी आईआरएसएसई संजीव बाचरा को दी गई है.

किशन स्वरूप ने आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई की है. वे इंडियन रेलवे सिग्निलिंग इंजिनियरिंग सर्विस यानी आईआरएसएसई के 2007 के बैच के है. किशन ने जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी समेत 7 से ज्यादा स्टेशनों में ट्रेन ऑपरेशन को गति दी है. पदोन्नति से पूर्व किशन रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में डिप्टी सीएसटीई के पद पर कार्यरत थे. अब आईआरएसएसई संजीव बाचरा को रेलवे का नया सीएसटीई (सी) बनाया गया है.

जयपुर: पूर्व मेयर की याचिका में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, पक्षकार पर लगा हर्जाना

किशन स्वरूप ने 207 किलोमीटर ट्रैक पर डबलिंग और गेज कन्वर्जन किया है. साथ ही 55 रेलवे फाटकों पर एडवांस इंटरलॉकिंग सिस्टम कमीशन का कार्य किया है. उन्होंने जगतपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किए बिना ही नई रेल लाइन भी बिछाई है. किशन ने इंजिनियरिंग समेत अन्य विभागों के साथ हमेशा बेहतर समन्वय बनाया है. जिसके कारण रेलवे ने उन्हें जयपुर का नया सीनियर डीएसटीई बनाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें