Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में ट्रेड्समैन मेट, JE, MA भर्ती पर आवेदन का अंतिम मौका, लास्ट डेट कल
- भारतीय सेना युवाओं के लिए 458 पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय सेना ने ट्रेड्समैन मेट, जेओए, एमए और एनसीसी स्पेशल एंट्री पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. जिसकी अंतिम तारीख 6 अगस्त है.
जयपुर. भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना ने ट्रेड्समैन मेट, जेओए, एमए और एनसीसी स्पेशल एंट्री पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इस पद के लिए आवेदन का तरीका ऑनलाइन रखा गया है. इस भारतीय सेना की भर्ती के लिए अंतिम तिथि 06 अगस्त 2021 है. यानि उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अब केवल एक दिन ही शेष बचा है.
भारतीय सेना ने इस भर्ती के लिए 458 निकाली है. जिसमें ट्रेड्समैन मेट पर 330, केए पद पर 20, सामग्री सहायक पद पर 19, एमटीएस पद पर 11, फायरमैन पर 64, 255 (आईएस) ट्रेड्समैन मेट के पद पर 14 रिक्तिया निर्धारित की गई है. इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता भी निर्धारित किया गया है. जिसके अनुसार ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस और 255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए. JOA के लिए 12वीं पास, सामग्री सहायक के लिए स्नातक मांगा गयाsm है.
SSB SI Jobs 2021: एसएसबी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना के इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है. जिसे भरने के लिए उम्मीदवार को भारतीय सेना की वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर कर सकते है. इसे भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का चयन आगे की प्रक्रिया के किया जाएगा.
अन्य खबरें
UPSC CDS Recruitment 2021: सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट
Indian Navy MR Musician Recruitment: नेवी संगीतकार नाविक पद के लिए आवेदन शुरू, देंखे डिटेल्स
Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी