सीएम गहलोत और प्रदेश प्रभारी माकन के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर देर रात हुई चर्चा
- दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मंगलवार देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबी मंत्रणा हुई. सूत्रों की माने तो यह बैठक 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट में विभाजित कांग्रेस में अब डेमेज कंट्रोल का काम शुरू हो गया है. पायलट गुट की ओर से लगातार सत्ता में भागीदारी की मांग की जा रही थी. अब इस दिशा में तेजी से काम होता दिख रहा है. इसकों लेकर दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मंगलवार देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबी मंत्रणा हुई. सूत्रों की माने तो यह बैठक 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.
बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस आलाकमान की ओर से तैयार किए गए फार्मूले पर भी मुख्यमंत्री गहलोत से चर्चा की है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारी तरुण कुमार भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल सकता है.
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की जारी, फुल डिटेल्स
गहलोत-पायलट गुट के विधायकों से मिलने के बाद आज दिल्ली के लिए होंगे रवाना
प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज सुबह 10 बजे एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में अशोक गहलोत गुट के विधायकों के साथ ही सचिन पायलट गुट के विधायकों से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायक और निर्दलीय विधायक भी प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करके प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर सकते हैं. इसके बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन दोपहर करीब 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
अन्य खबरें
जब दिलीप कुमार ने लखनऊ के स्टेडियम में की बल्लेबाजी, चौंक गए फैंस
केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में झारखंड की पार्टी आजसू की हो सकती है हिस्सेदारी !
Patna: घर में शराब पार्टी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार, कई शराब की बोलतें बरामद