जयपुर: कानून व्यवस्था की खुली पोल, तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज
- जयपुर में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. दरअसल शहर में तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आये हैं.

जयपुर में लगातार कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है. महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. दरअसल शहर में तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. सिंधीकैम्प व झोटवाडा इलाके में तीन युवतियों से दुष्कर्म के तीन अलग-अलग मामले सामने आया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला बनीपार्क का है. यहां पर पुलिस ने बताया कि बनीपार्क निवासी 21 वर्षीय युवती ने सिंधीकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सितम्बर 2016 में उसकी मुलाकात प्रहलाद सिंह उर्फ पर्व से हुई थी. बातचीत के दौरान आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया और उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया. जिसके बाद मंदिर में शादी का झूठा वादा कर देहशोषण करने लगा. लम्बे समय से देहशोषण के दौरान शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित ने इंकार कर दिया.
जयपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल, मामला दर्ज
इधर, झोटवाडा थाने में पथिक नगर निवासी 19 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि उसका परिचित युवक सौरभ मीणा उसे झोटवाडा इलाके में स्थित एक कैफे में ले गया, वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, प्रेम नगर झोटवाडा निवासी 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि संजय ने उसके साथे छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस भी महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कर रही है.
अन्य खबरें
जयपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल, मामला दर्ज
पेट्रोल डीजल 8 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 410 रुपए महंगा व चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव
कृषि बिलों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत कई राजमार्गों को किया जाम