जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 6:37 PM IST
रविवार को जयपुर के आमेर महल में बने वॉच टॉवर पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर अभी भी पुलिस और SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के सभी नेताओं ने शोक जताया है.
जयपुर के आमेर में वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए.

जयपुर. राजधानी में तेज बारिश के बीच आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए. कई लोग दीवार से नीचे झाड़ियों में गिर गए. ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई. अब तक 11 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम में आए बदलाव का मज़ा उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आमेर की पहाड़ियों पर पहुंचे थे. यहां लोगों की फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक से बिजली गिर गई. इससे यहां खड़े लोग झुलस गए और अचेत हो गए. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में 11 लोगों की मौत हुई है जिनमें 3 लोगों के शव वॉच टावर पर पाए गए हैं जबकि 3 लोगों के शव नीचे मिले हैं. मौके पर रेस्क्यू टीम तेजी से लोगों को नीचे उतारने के कोशिश में लगी है. बारिश होने की वजह से पहाड़ फिसलने हो गए हैं और वहां अंधेरा भी है जिस वजह से रेस्क्यू टीम को लोगों को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, जिन लोगों को नीचे लाया जा चुका है, उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

जयपुर के परिवार ने खरीदी लड़की पुलिस से फोन पर बोली- पीट रहे हैं, मुझे बचा लो

रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए. उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. अब तक 35 लोगों के घायलों की जानकारी सामने आई है. इन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया है.

सूची के अनुसार अमन पुत्र उमरदराज, रहयान पुत्र सलीम, अब्दुल पुत्र रहीम, सोयल पुत्र मुन्ना भाई, फैज पुत्र अलीम, शरीफ पुत्र नाजिर हुसैन, इरजाद अली पुत्र हरलाद अली, समीर पुत्र यासीन, इस्ताह अली पुत्र इशाद अली, मोहम्मद शाहिद खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, साहिल पुत्र सलीम, सोयल, आरिफ, शाहदाब पुत्र यूनुस, सीनू पुत्र शाकिर, निर्मल महावर पुत्र सीताराम, आरिफ पुत्र कुतुबुद्दीन, विश्वजीत, शिवानी शर्मा पुत्री गुरुबचन लाल शर्मा, अमित शर्मा पुत्र गुरुबचन लाल, अमन हादसे घायल हुए हैं. जबकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

नई शिक्षा नीति के तहत राजस्थान की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में CBCS लागू करने से इन अभ्यर्थियों पर पड़ेगा असर, जानें मामला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया है. जानकारी मिलने पर एसीपी आमेर सौरभ तिवाड़ी मौके पर पहुंचे. पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी,विधायक अमीन कागजी एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंच कर घायलों की जानकारी ले रहे है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जयपुर कलेक्टर से बात कर मामले की जानकारी ली.

गौरतलब है कि आज राजस्थान में कोटा और धौलपुर में भी बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों आकाशीय बिजली से मरने वाले लोगों के आश्रितों को तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें