शराब शौकीनों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में अब इतनी सस्ती मिलेगी बीयर
- बीयर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में आगामी दिनों में बीयर के दाम कम सकते हैं. अशोक गहलोत सरकार ने सभी प्रकार के आबकारी उत्पादों पर कोविड सरचार्ज समाप्त कर दिया है. कोरोना काल में शराब और बीयर के दाम बढ़ाए गए थे.

जयपुर. अशोक गहलोत सरकार ने 5 फरवरी को साल 2022-23 और 2023-2024 के लिए नई आबाकारी नीति जारी की है, जिसमें सरकार ने कई तरह की छूट प्रदान की है. इसमें देशी शराब, बीयर राजस्थान में बनी लोकल शराब की EDP/ EBP में पर्याप्त बढ़ोतरी की है. वहीं बोटलिंग की फीस में छूट दे दी है, जिसके चलते इसका असर बीयर के दामों पर पड़ेगा. ऐसा करने से आने वाले दिनों में बीयर की कीमत में कमी आएगी. वहीं गहलोत सरकार ने माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की भी तैयारी कर रही है.
अशोक गहलोत सरकार की नई आबाकरी नीति में होटल एवं रेस्टोरेंट बार की लाइसेंस फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. होटल बार के लिए 5 वर्ष का लाइसेंस 20 प्रतिशत छूट के साथ दिए जाने का प्रावधान किया है. वहीं पर्यटन पर भी सरकार ने ध्यान दिया.
उत्तराखंड : दूल्हा घोड़ी से उतर एकाएक करने लगा चुनाव प्रचार, लगाए जोर-जोर से नारे
पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बार अनुज्ञाधारियों को माइक्रो ब्रुवरी की स्थापना एवं संचालन की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार ने लाइसेंस की व्यवस्था का विकेंद्रीकरण कर दिया है. जैसलमेर आदि पर्यटक स्थलों को ध्यान में रखते हुए सीजनल/ अस्थायी बार लाइसेंस की व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी दिनों में बीयर के दामों गिरावट आएगी.
अन्य खबरें
यूपी में विकास तभी होगा जब केंद्र से बेहतर तालमेल वाली सरकार हो: PM मोदी
यूपी चुनाव : दूसरे चरण की 55 सीटों पर थमा प्रचार, 14 फरवरी को 9 जिलों में वोटिंग
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा
UP: बुलंदशहर में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी