बड़ा हादसा, जयपुर-अजमेर हाइवे पर ट्रेलर में लगी आग से कई सिलेंडर फटे, दो की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 5:47 PM IST
  • राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ले जा रहे ट्रेलर में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेलर में आग लगने के कारण सिलेंडरों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते सिलेंडर बम धमाकों की तरह फटने लगे. सिलेंडर की फटने की आवाज इतनी तेज थी की 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित 30 गांवो के लोग दहशत में रहे. हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई. 
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रेलर में आग लगने से ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई.

जयपुर. रक्स्थान में जयपुर-अमेर हाईवे पर दातरी में गैस सिलेंडर के ट्रेलर में आग लग गई. देखते ही देखते सिलेंडर बम धमाकों की तरह फटने लगे. धमाके इतने जोरदार थे की आसपास 20 किलोमीटर के 30 गांव दहशत में थे. सभी लोग अपना कामधंदा छोड़कर दूर भागने लगे. हादसे के दौरान ट्रेलर में छह लोग सवार थे. लेकिन उनमे से चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन ड्राईवर और एक अन्य व्यक्ति ट्रेलर में ही फंस गए. जिससे धमाके में उनके चीथड़े उड़ गए. हाईवे पर हर ओर सिलेंडरों के चीथड़े पड़े थे.

शनिवार देर रात करीब सादे आठ बजे एक ट्रेलर नसीबपुर से धौलपुर गैस से भरे सिलेंडर ले जा रहा था. जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर की अन्य ट्रक से टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रेलर का रेडियेटर फटने से ट्रेलर में आग लग गई. सिलेंडर फटने से आग की लपते दूर से ही दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते सिलेंडरों में आग लगने से धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज इतनी तेज थी, की करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटल का स्टाफ दूर भागने लगा. एक-एक कर करीब 180 सिलेंडर फटे. हादसे वाली जगह इतनी खौफनाक थी की देखने वालों की रूह कांप जाये. हर ओरसिलेंडरों की परखच्चे पड़े हुए थे. 

जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत

ट्रेलर में हादसे के वक्त छहलोग सवार थे. किस तरह चार लोगों ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन ड्राईवर व एक अन्य वकती ट्रेलर में ही फंसे रहे. धमाके से दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे को तुरंत खाली कराया. आसपास के गाँवों को भी पुलिस ने खाली कराकर लोगों को घटना स्थल से दूर भेज दिया. दमकल की 8 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया सका.  हादसे के दौरान हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस फटेसिलेंडरों के टुकड़े उठाने में ही दो घंटे लग गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें