इंस्टाग्राम वाले प्यार के लिए घर छोड़कर आ गई प्रेमिका, समझाने पर लौटी वापस
- इंस्टाग्राम पर मुलाकात के बाद युवती अपना घऱ छोड़कर मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंची. घर वाले के ढूढ़ने पर मोबाइल की लोकेशन से सुराग मिला. इंस्टाग्राम पर कुछ दिन की बातचीत में ही बढ़ गई नजदिकियां. पुलिस के समझाने पर घर लौटी युवती.

जयपुर. मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती की राजस्थान के रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई. प्यार का परवान इतना चढ़ा कि मध्यप्रदेश से अपना घर-परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ राजस्थान रहने पहुंच गई. मामला राजस्थान के झूंझनू का है. जहां पर एक युवक की युवती से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और युवती युवक साथ रहने के लिए मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुंच गई. इसके बाद पुलिस के समझाने पर घर लौटी.
बता दें कुछ दिन पूर्व सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की मुलाकात हुई. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और साथ रहने की कसमें खा ली. फिर लड़की अपना घर-परिवार छोड़कर राजस्थान के झूंझनू के रहने वाले अपने प्रेमी के पास चली गई. दोनों ने झुंझुनूं जिले में साथ-साथ रहना शुरू कर दिया. उधर युवती के घर वाले परेशान होकर थाने पहुंचे तब पूरा मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस की मदद से परिजन युवती को तलाशते हुए झूंझनू पहुंच गए. पुलिस के काफी समझाने पर युवती अपने परिवार के साथ घर जाने को तैयार हो गई.
शादी नहीं कॉलेज में पढ़ना चाहता था दूल्हा, शिकायत कर ऐसे रुकवा दिया अपना बाल विवाह
मोबाइल की लोकेशन से तलाशने में मिली मदद:
बिसाऊ पुलिस थाने के थानाधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये युवक और युवती में दोस्ती हो गई. कुछ महीनों पूर्व दोनों ने बातचीत करना शुरू कर दिया. युवती अपने परिजनों को बिना बताये कुछ समय पूर्व झुंझुनूं आयी और बिसाऊ के पास एक गांव में युवक के साथ रहने लगी. उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल युवती के परिजनों के साथ युवती के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में सोमवार को आया था. बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस ने युवती को तलाशने में मदद की. थानाधिकारी ने बताया कि युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई और पुलिस दल और परिजन युवती को लेकर मध्य प्रदेश लौट गए. युवती मध्यप्रदेश के सिहोर की रहने वाली थी.
अन्य खबरें
राजस्थान सरकार की बैक टू वर्क योजना, 15 हजार महिलाओं को मिलेगी नौकरी
LPG Price Hike: एलपीजी कॉमर्सियल रसोई गैस सिलेंडर महंगी, कीमत 103 रुपए बढ़ी
Video: MP में खाद पर बवाल, किसानों ने लूटी यूरिया, पुलिस का लाठीचार्ज, हंगामा
नए वेरिएंट को लेकर पटना प्रशासन सख्त, नियम के उलंघन पर दुकान व मंडी होंगी बंद