गहलोत सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 52 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 को अतिरिक्त प्रभार

जयपुर (भाषा). राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने रविवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. इस फेरबदल ने कई अधिकारियों समेत नेताओं को चौंका दिया. राज्य में करीब 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसमें कई अधिकारियों के विभाग में बदलाव के साथ कई जिलों के कलेक्टर व मजिस्ट्रेट बदले गए. वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में राजधानी जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर, चुरू, जोधपुर, पाली, अजमेर, भरतपुर, नागौर, डूंगरपुर, झालावाड, सवाईमाधेपुर, दौसा, सिरोही, भीलवाडा, चित्तोडगढ, राजसमंद के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बदल दिये.
अलवर कांड की जांच सीबीआई को सौंपेगी राजस्थान सरकार, CM गहलोत का फैसला
आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव वित्त (राजस्व) से हटाकर प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई) राजकीय उपमक्रम और प्रमुख शासन सचिव विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव गृह से हटाकर शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग के पद पर तैनात किया गया है.
आदेश के अनुसार कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा को शासन सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया गया है. आशुतोष ए टी पेडणेकर को शासन सचिव उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्यम (एमएसएमई) एवं राजकीय उपक्रम से हटाकर शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है. डॉ. पृथ्वी राज को शासन सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग के पद पर तैनात किया गया है. दीपक नंदी को कैलाश चंद मीणा के स्थान पर कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है.
कार्मिक विभाग के अनुसार डॉ. प्रतिभा सिंह को जैसलमेर का जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, मुख्यमंत्री के विशष्ठ सचिव राजन विशाल को जयपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वहीं जयपुर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा को श्रम विभाग में आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.
आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी अखिल अरोडा को प्रमुख शासन सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ साथ प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसी तरह नवीन महाजन अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, नरेश कुमार ठकराल शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग को शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Rate: 17 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में नहीं बढ़े तेल के दाम
अलवर कांड की जांच सीबीआई को सौंपेगी राजस्थान सरकार, CM गहलोत का फैसला
अलवर किशोरी मामले पर CM गहलोत का बयान, बोले-परिवार चाहे तो हम CBI जांच को तैयार