पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
- जयपुर पुलिस ने एक बार फिर से चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें धर-दबौचा है.

जयपुर पुलिस ने एक बार फिर से चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें धर-दबौचा है. पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन शातिर बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन दुपहिया वाहन, 11 लेपटॉप,तीन एलईडी सहित 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. इस मामले में पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिसित सिंह ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा करते हुए निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर हाल सांगानेर रवि मीणा उर्फ रविकांत मीणा (22), विक्रम सिंह मीणा (24), अशोक बैरवा (20), महेन्द कुमार जांगिड उर्फ बंटी (40) और टोंक निवासी हाल सांगानेर मानसिंह चौधरी(25) निवासी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने तीन दुपहिया वाहन, 11 लेपटॉप, तीन एलईडी सहित 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए है.
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में आरोपितों ने पूछताछ में मालपुरागेट, प्रताप नगर, रामनगरिया, खोहनागोरियान, सांगानेर, सांगानेर सदर, मुहाना, जवाहर सर्किल से चोरियां करना कबूला है. आरोपितों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानो में आपराधिक मामले दर्ज है. इस मामले में फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है.
अन्य खबरें
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 430 व चांदी एक हजार रुपए फिसली, आज का मंडी भाव
जयपुर: सेना के दो अधिकारियों में हुई लड़ाई, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश