फर्जी बिल के जरिए जीएसटी चोरी मामले में कई खुलासे, चौथे आरोपी की तलाश जारी
- जयपुर में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. तीनों पर 50 से ज्यादा फर्जी फर्मों का गठन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

जयपुर: फर्जी बिल के जरिए जीएसटी चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. तीनों पर 50 से ज्यादा फर्जी फर्मों का गठन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. आरोपियों ने अबतक 700 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जी बिल जारी करने की बात कबूली है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी रामचंद्र विश्नोई, हेमंत त्यागी और हिम्मत सिंह भाटी ने जालसाजी का ये कारोबार राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी फैलाया हुआ था. महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के कारोबारियों को फेक इनवॉयस जारी करने का अंदेशा है.
सितंबर के आखिर तक अडानी ग्रुप को सौंपा जाएगा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जिम्मा
पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया है कि तीनों आरोपी सीमेंट, लोहा उत्पाद, सरिया, सरसों, कपड़ा और मार्बल के फर्जी बिल जारी कर अवैध तरीके से आईटीसी क्लेम उठा रहे थे. जांच के दौरान तीनों पर 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने की संभावना जताई जा रही है. आरोपियो ने दूसरों के नाम सेफर्जी फर्में बनाई थी.
ओडिशा की लड़की को उसकी मौसी ने दलाल के हाथों जयपुर के दंपति को बेचा
फिलहाल इस मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले पर से परतें हटेंगी. बहरहाल पूरी टीम जांच में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल
जयपुर CMHO ऑफिस का बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे पैसे, पीड़ित की मौत