जयपुर में पिछले 24 घण्टे में सबसे ज्यादा कोरोना केस, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
- जयपुर में सोमवार को पिछले 24 घण्टो में सबसे ज्यादा 745 केविड-19 केस दर्ज किए गए है. जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना केस की सख्या 2 लाख 68 हजार हो गई है. कोविड-19 से राज्य में अब तक 2312 लोगों की मौत हो गई है.

जयपुर: राजस्थान में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण कुल 2 लाख 68 हजार मामले सामने आ चूके है. सोमवार को राजस्थान में एक दिन में सबसे ज्यादा 2677 मरीज पाये गए. वही प्रदेश में 20 लोगों की मौत हो गयी. जिसके साथ राज्य में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 2312 तक पहुंच गया. वर्तमान समय में राज्य में 28653 मामलें सक्रिय है.
राज्य की राजधानी जयपुर में सोमवार को 745 नए मामले दर्ज किए गये. जबकि जोधपुर में 475, कोटा में 190, टोंक में 97, अलवर, नागौर और भरतपुर में 90 -90 मामले सामने आए है. जयपुर में एक दिन मे सबसे ज्यादा मामले है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्तियों के घरों पर केविड-19 सकारात्मक नोटिस चिपकाना शुरू कर दिया है. सरकार ने राज्य के 13 जिलों में रात में लगने वाला कर्फ्यू को बढ़ा दिया है.
जयपुर में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, कंटेनमेंट जोन में फिर लगेगा लॉकडाउन
बता दें कि पिछले 10 दिनों में राज्य में लगभग 30 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चूके है. हालात को देखते हुए राज्य प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. एसएमएस अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है शादियों में मास्क न पहनकर रखने से लोगों के मामले बढ़े है. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
राजस्थान: बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, PM मोदी ने जताया शोक
वॉल लगाकर इंडियन ऑयल की क्रूड ऑयल पाइप लाइन से फ्यूल चोरी का प्रयास
अन्य खबरें
जयपुर में फैक्ट्रियों से चुराते थे कपड़े, 7 गिरफ्तार, 35 लाख के कपड़े बरामद
सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कृषि कानूनों पर पुनर्विचार करने को कहा
कल से खुलेगा मंदिर का पट, 6-6 फीट की दूरी पर रहकर होंगे गोविंद जी के दर्शन