जयपुर : कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए जिलों में जाएंगे मंत्री

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Dec 2020, 10:44 PM IST
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्षगांठ के कार्यक्रम वर्चुअल माध्यमों से आयोजित किए जाएं. राज्यस्तरीय समारोह 18 दिसंबर को होगा. इस दिन मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.  
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कल दो साल कल पूरे होंगे. दरअसल, कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार ने दूसरी वर्षगांठ सादगी से मनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्षगांठ के कार्यक्रम वर्चुअल माध्यमों से आयोजित किए जाएं. गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार का दूसरा वर्ष पूर्ण होने पर राज्यस्तरीय समारोह 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. 

इस दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाएंगे. समारोह में राज्य सरकार की उपलब्धियों को वर्चुअल तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा और उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन किया जाएगा. गहलोत ने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को दो-दो मंत्रियों के समूह में 19 एवं 20 दिसम्बर को तीन-तीन जिलों का दौरा करने एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं. 

निकाय चुनाव : निर्दलीयों की मदद से बोर्ड बनाने की जुगत में भाजपा-कांग्रेस

मंत्री बीडी कल्ला व गोविंद डोटासरा बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में जाएंगे. शांति धारीवाल व प्रमोद जैन भाया कोटा बारां व झालावाड़ जाएंगे. परसादी लाल व टीकाराम जूली जयपुर, अलवर व दौसा का दौरा करेंगे. लालचंद कटारिया व रघु शर्मा अजमेर, भीलवाड़ा व  नागौर पहुंचेंगे. हरीश चौधरी व सुखराम विश्नोई जैसलमेर, बाड़मेर व जालोर जाएंगे. उदयलाल आंजना व प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे. शाले मोहम्मद व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी जोधपुर, पाली व सिरोही का दौरा करेंगे. सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी व अशोक चांदना बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक की यात्रा करेंगे. ममता भूपेश व भजन लाल जाटव भरतपुर, धौलपुर व करौली पहुंचेंगे. अर्जुन बामणिया व राजेंद्र यादव डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ का दौरा करेंगे. भंवर सिंह भाटी व सुभाष गर्ग चूरू, सीकर व झुंझुनू जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें