रिश्ते हुए दागदार, नाना ही निकला किशोरी का बलात्कारी, जानें पूरा मामला
- जयपुर में एक नाना में अपनी ही नातिन का पिछले पांच साल से बलात्कार और यौन शोषण कर रहा था. जिसका खुलासा पीड़िता के घर से भागने और पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के बाद हुआ.
_1619515216658_1619515225500.jpg)
जयपुर. जयपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. जिसमे 17 साल की किशोरी से उसके नाना ने ही दुष्कर्म किया. वह किशोरी के नाना उसके साथ पिछले पांच सालों से दुष्कर्म कर रहा था. जिससे परेशान होकर किशोरी घर से भाग गई. साथ बाल कल्याण समिति की पदाधिकारियों के मदद से पुलिस थाने में अपने नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया कि पीड़िता किशोरी मानसरोवर में अपने परिवार के साथ रहती थी. जहाँ पर उसके नाना जब चाहे उसके साथ सम्बन्ध बनाते थे. और उसका यौन शोषण भी करते थे. जिससे परेशान होकर किशोरी वहां से भाग निकली. जब पीड़िता राजसमन्द जिला पहुंची तो उसे एक बाल कल्याण समिति की एक महिला पदाधिकारी मिली. जिससे पीड़िता ने अपनी पूरी आप बीती बताई. साथ उनकी मदद से पुलिस में अपने नाना अर्जुन सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया.
GNM एडमिशन 2021: 161 निजी ट्रेनिंग सेंटरों की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें
पुलिस ने आगे बताया कि घर से भाग जाने के बाद उसके घर वालों ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके चलते उसे जयपुर भेजा जाएगा. वही अनुसंधान के थानाप्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल और पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा. साथ ही उसके बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
गहलोत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में फिर किया बदलाव, अब होंगे ये नियम
अन्य खबरें
राहत: जयपुर में बन रहा राज्य का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, बेड की क्षमता 8000
जयपुर में तैयार हो रहा 5-8 हजार बैड क्षमता का कोविड केयर सेंटर, 26 से होगा शुरू
जयपुर मिनी लॉकडाउन: गहलोत सरकार ने श्रमिकों के लिए उठाया ये कदम, आवागमन हुआ आसान
जयपुर : लोगों को रोजगार देने के लिए गहलोत सरकार का स्पेशल प्लॉन, जानें डिटेल