बदमाशों ने की बैंक में तोड़फोड़, CCTV कैमरे और कंप्यूटर की वायरिंग भी कटी मिली
- जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में एक ग्रामीण बैंक में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का सामना सामने आया है. बदमाशों ने बैंक में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कंप्यूटर, सीसीटीवी व अन्य डिवाइसों के तार भी काट दिये हैं.

जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में एक ग्रामीण बैंक में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का सामना सामने आया है. बदमाशों ने बैंक में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कंप्यूटर, सीसीटीवी व अन्य डिवाइसों के तार भी काट दिये हैं. मामले को लेकर बैंक शाखा के प्रबंधक भवानी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें बैंक में तोड़फोड़ होने की सूचना दी थी. पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत के आधार पर मुकमदा दर्ज कर लिया है.
वहीं, पुलिस ने खुद भी जाकर बैंक में हुई तोड़फोड़ की जांच की. उन्होंने बैंक में पहुंचकर वहां का ताला भी खोलकर देखा. पुलिस ने जैसे ही बैंक का ताला खोला तो वहां उन्होंने पाया कि कैशियर के केबिन के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी. इसके अलावा बैंक के सेफरू की दीवार और दस्तावेजों की अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ पाया. पुलिस की जांच में ही पता चला कि बैंक मं बिजली, सीसीटीवी कैमरों और कंप्यूटर की वायरिंग भी कई जगह से कटी हुई थी.
जयपुर: जेडीए के नोटिस को नजरअंदाज कर खड़ी कीं बहुमंजिला इमारत, अब हो रही हैं सील
इस मामले के बारे में बात करते हुए थानाधिकारी गुरूदत्त सैनी ने कहा कि घटना के समय सीसीटीवी बंद थे. ऐसे में बैंक की सीसीटीवी फुटेज उन्हें नहीं मिल पाई है. वहीं, पुलिस बैंक में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई है. हालांकि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि बैंक में रुपयों की भी लूटपाट हुई है कि नहीं. वहीं, अगर हुई है तो बदमाश कितने पैसे बैंक से लूटकर ले गए हैं. इन सभी मामलों को लेकर पुलिस की जांच जारी है.
अन्य खबरें
जयपुर: जेडीए के नोटिस को नजरअंदाज कर खड़ी कीं बहुमंजिला इमारत, अब हो रही हैं सील
जयपुर: बैंकों के निजीकरण से गुस्साए कर्मचारी, हड़ताल पर जाने का किया घोषणा
जयपुर: 3 माह की हिना के खून का रंग मिला सफेद, कोलेस्ट्राल की मात्रा भी अधिक
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी उछला, आज का मंडी भाव