बदमाशों ने लूटी जयपुर घूमने आए फर्नीचर व्यापारी की कार, गैंग की तलाश में पुलिस
- जयपुर के चौखी ढ़ाणी से बदमाशों ने लखनऊ के एक फर्नीचर व्यापारी की कार लूट ली. घटना के वक्त पार्किंग एरिया में ड्राइवर स्कॉर्पियों में बैठा था. तभी बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कार लूटी और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने नाकाबंदी कराई है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
लखनऊ. लखनऊ के एक फर्नीचर व्यापारी के साथ जयपुर में लूट की घटना सामने आयी है. पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार के साथ जयपुर घूमने आया था. घटना के दिन फर्नीचर व्यापारी अपने परिवार के साथ चौखी ढ़ाणी में खाना खाने के लिए आए हुए थे. उनका ड्राइवर पार्किंग में स्कॉर्पियों खड़ी करके उसमें बैठा हुआ था. तभी बदमाशों ने आकर उसके साथ मार-पीट की और तमंचा दिखाकर कार लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में नाकाबंदी करवाई है. लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
इस घटना की जानकारी ड्राइवर राजकुमार ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके दी. ड्राइवर के अनुसार तीन लड़कों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया. ड्राइवर के शीशा नीचे करते ही एक युवक ने उसे थप्पड़ मारकर उसके मुंह में तमंचा डाल दिया. जिसके बाद दूसरे युवक कार के अंदर घुस गए और ड्राइवर के सिर पर तमंचे के बट से मारा. जिससे उसके सिर में चोट आयी. इसके बाद बदमाशों ने उसे कार में डालकर रेस्टोरेंट के दूसरे गेट पर जाकर नीचे फेंक दिया और फरार हो गए. गाड़ी के अंदर शॉपिंग एवं खाने का सामान एवं ड्राइवर का फोन था.
कोरोना के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय का फैसला अब तीन की जगह दो घंटे का होगा पेपर
पीड़ित व्यक्ति मनोज कुमार सिंह लखनऊ में फर्नीचर के व्यापारी है. 18 मार्च को वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लखनऊ के बरिगवा से जयपुर घूमने आए थे. घटना के दिन 20 मार्च को रात आठ बजे वो टोंक रोड पर चोखी ढ़ाणी रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए थे. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पार्किंग में कई और महंगी कारें होने के बावजूद बदमाशों ने उनकी ही कार क्यों लूटी. जबकि सांगानेर सदर थाना पुलिस के अनुसार एक बोलेरो कार भी इलाके से लूटी गई है. पुलिस लूट की वारदात करने वाले गैंग की तलाश में है.
डीलर्स एसोसिएशन ने की घोषणा, 10 अप्रैल को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, की ये मांग
अन्य खबरें
UP सरकार का फैसला, घर जाने वालों के लिए चलेगी होली स्पेशल बस, ऐसे करें सीट बुक
रांची में खुला धोनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट, ग्राहकों की भारी भीड़