मोबाइल स्टोर से चुराता था फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद
- पुलिस ने मोबाइल स्टोर से फोन चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. एमपी के मुरैना निवासी बदमाश से पुलिस ने 14 मोबाइल बरामद किए हैं.

जयपुर: शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. हालांकि, पुलिस भी पूरी सख्ती के साथ चोरों और बदमाशों पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में विश्वकर्मा इलाके में मोबाइल स्टोर से चोरी करने वाले बदमाश को वीकेआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी के 14 मोबाइल भी बरामद हुए है.
बता दें, आरोपी एमपी के मुरैना का रहने वाला है. उसका नाम विष्णु करण है. मामले को लेकर एसीपी आदित्य पुनियां ने बताया कि विष्णु किरण ने फरवरी में हीरा नगर स्थित मोबाइल स्टोर से चोरी की थी. इस संबंध में दुकान के मालिक लक्ष्मीनारायणपुरा में रहने वाले अनिल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच में विष्णु करण को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अब ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस और ट्रेनिंग अनिवार्य, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
वहीं, गलता गेट थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने वाले 2 आरोपियों और 1 खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों से पुलिस ने चोरी के 3 मोबाइल भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम आरिफ उर्फ विशाल है. यह बिजनौर का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है.
राज्य में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक की मौत
अन्य खबरें
राज्य में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक की मौत
जयपुर: पुलिस ने मकान पर मारा छापा, 10 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त
मां-बेटों ने मिलकर दिया था हवाला कारोबारी के घर 45 लाख की लूट को अंजाम
बलात्कार पीड़िता से केस में कार्रवाई करने को लेकर मांगी अस्मत, ACP गिरफ्तार