जयपुर : निकाय चुनाव के लिए साढ़े 18 हजार से ज्यादा नामांकन, आज होगी जांच

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 2:36 PM IST
  • 28 जनवरी को राजस्थान के 90 नगर निकायों में कराया जाएगा चुनाव. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 10 हजार 958 प्रत्याशियों ने 13 हजार 411 नामांकन दाखिल किए. इससे पहले के चार दिनों में 4 हजार 186 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे. सबसे ज्यादा नामांकन भीलवाड़ा नगर परिषद में हुआ है. 
नामांकन पत्रों की जांच करते अधिकारी

जयपुर. राजस्थान के 90 निकायों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो चुकी है. पांच दिन तक चले नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया में कुल 15 हजार 144 प्रत्याशियों ने 18 हजार 527 नामांकन दाखिल किए हैं. आज शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 10 हजार 958 प्रत्याशियों ने 13 हजार 411 नामांकन दाखिल किए. इससे पहले के चार दिनों में 4 हजार 186 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे. बता दें कि सबसे ज्यादा नामांकन भीलवाड़ा नगर परिषद में हुए है. यहां 621 प्रत्याशियों ने कुल मिलाकर 800 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने में दूसरा नंबर अजमेर का है. यहां 588 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. राजस्थान में 90 निकायों के लिए संवीक्षा शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से होगी. नाम वापसी 19 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक हो सकेगी. इसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 

जयपुर : राजस्थान में 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहूं की खरीद

28 जनवरी प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी. बता दें कि अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें