Video: डीजे पर डांस करते-करते अचानक गिरी दूल्हे की मां, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
- शादी के कार्यक्रम में डांस करते-करते अचानक गिरी दुल्हे की मां, हार्ट अटैक आने की वजह से हुई मौत. इस घटना की वजह से खुशियां मातम में बदल गई.

जयपुर. एक मां, बाप के लिए उनके बच्चों की शादी काफी महत्वपूर्ण होती है, उनके कई सपने होते हैं कि जो वो अपने बच्चों की शादी में करते हैं. ऐसा ही खुशी का एक पल तब आता है, जब एक मां अपने बेटे को दुल्हा बनते हुए देखती है, तो उनकी खुशी का कोई ठीकाना नही रहता है. पर राजस्थान के अलवर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब होने वाले दुल्हे की मां डीजे पर डांस करते-करते अचानक गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई. इस घटना से वहां मौजुद सभी लोग स्तम्भ हो गए. कुछ वक्त पहले तक जिन चहरों पर खुशी थी, वो गमगीन हो गई.
10 से 15 सेकेंड के अंदर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है, जहां 4 फरवरी को सतीश और नीलम के बेटे नीरज की शादी थी. चिकानी गांव में चल रहे शादी के कार्यक्रम में नीलम अपने बेटे व परिवार के सदस्यों के साथ डीजे पर डांस कर रही थी. अचानक नीलम डीजे पर गिर गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजस्थान के अलवर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बेटे की शादी में डीजे पर डांस करती हुई मां अचानक गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।#Rajasthan pic.twitter.com/9ZeDnMy2LG
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 14, 2022
जयपुर. एक मां, बाप के लिए उनके बच्चों की शादी काफी महत्वपूर्ण होती है, उनके कई सपने होते हैं कि जो वो अपने बच्चों की शादी में करते हैं. ऐसा ही खुशी का एक पल तब आता है, जब एक मां अपने बेटे को दुल्हा बनते हुए देखती है, तो उनकी खुशी का कोई ठीकाना नही रहता है. पर राजस्थान के अलवर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब होने वाले दुल्हे की मां डीजे पर डांस करते-करते अचानक गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई. इस घटना से वहां मौजुद सभी लोग स्तम्भ हो गए. कुछ वक्त पहले तक जिन चहरों पर खुशी थी, वो गमगीन हो गई.
10 से 15 सेकेंड के अंदर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है, जहां 4 फरवरी को सतीश और नीलम के बेटे नीरज की शादी थी. चिकानी गांव में चल रहे शादी के कार्यक्रम में नीलम अपने बेटे व परिवार के सदस्यों के साथ डीजे पर डांस कर रही थी. अचानक नीलम डीजे पर गिर गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.|#+|
Video: तीन शेर भी नहीं कर पाए कछुए का शिकार, मौत के मुंह से यूं निकल भागा
अपनी ही शादी में हुई अपनी मां की मौत से दूल्हा नीरज बेहद दुखी हो गया था. नीरज इस स्थिति में नही था कि वो शादी कर सके, परिवार वालों के समझाने के बाद नीरज शादी करने के लिए राजी हुआ. जो शादी पहले बड़े धूम-धाम से होने वाली थी, इस घटना के बाद सब बदल गया. केवल फेरों की रस्म हुई. बेहद सादे अंदाज में चंद घंटों में शादी संपन्न हो गई. नीलम के परिवारवालों से मिली जानकारी के मुताबिक नीलम को हार्ट की प्रॉब्लम थी. उसे पहले भी ऐसी प्रॉब्लम हो चुकी है. लेकिन इस बार अटैक पड़ने से मौत हो गई.
अन्य खबरें
Viral Video: पैसा देने से मना किया तो चोर ने दिखा दी पैरों की सफाई, दंग रह गए लोग
Viral Video: रेलवे ट्रैक पर गिरी बच्ची को बचाने चलती ट्रेन के नीचे लेट गया शख्स
Viral Video: कोरियोग्राफर आचार्य भी हुए कच्चा बादाम गाने के फैन, जमकर मटकाई कमर
Viral Video: बस में छुपाकर ले जा रहा था मुर्गा, कंडक्टर ने थमा दिया इतने का टिकट