MP प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में गूंजेगा आसमान, जयपुर में उतरेंगे 42 चार्टेड प्लेन

Anurag Gupta1, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 11:27 AM IST
  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सासंद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी के लिए मरूधरा में शादी के लिए गुलाबी शहर जयपुर को चुना गया है. एयरपोर्ट पर वीआईपी 42 चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे और विमानों का जमघट लगेगा. अभी हाल ही में कटरीना और विक्की कौशल की शादी जयपुर में हुई थी.
राजस्थान में होगी सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी (फाइल फोटो)

राजस्थान. हाईप्रोफाइल वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अपनी खास पहचान बना चुके जयपुर में एक बार फिर जमघट लगने जा रहा है. इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ. इस बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सासंद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी के लिए मरूधरा में शादी के लिए गुलाबी शहर जयपुर को चुना गया है. जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीआईपी 42 चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे और विमानों का जमघट लगेगा.

बता दें राजस्थान वीआईपी शादियों का प्लेस बन चुका है. अभी हाल ही में कटरीना और विक्की कौशल की शादी जयपुर में हुई थी. इसके पहले प्रियंका चोपड़ा की भी शादी राजस्थान में हुई थी. सिर्फ फिल्मी हस्तियों की ही शादी यहां पर नहीं होती है बहुत से ओद्योगिक घरानों की भी डेस्टिनेशन वेडिंग यहां पर होती है. राज्स्थान में विदेश जैसी लोकेशन आसानी से मिल जाती है. रेगिस्तान व पुराने किले शादी की सजावट को और बढ़ा देते हैं. इस तरह का महौल अक्सर इटली या यूरोप के दूसरे शहरों में मिलती है.

राजस्थान में एक लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारी नियमित होंगे, सैलरी और सुविधा बढ़ेगी

एक साथ उतरेंगे 42 चार्टड प्लेन:

राजस्थान में शादियों के लिए सर्दी का टाइम ही चुना जाता है क्योंकि राजस्थान में गर्मी ज्यादा होती है. बड़ी हस्तियों की शादी के लिए जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर या फिर जयपुर पर ही नजर रहती है. इस बार फिर गुलाबी शहर की गुलाबी ठंडक में बॉलीवुड, सियासी और औद्योगिक हस्तियों की भीड़ लगने वाली है.

दो दिन चलेगा शादी समारोह:

मेहमानों के आने का सिलसिला 18 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम पूरा दो दिन चलेगा. शादी में शामिल होने वालों के लिए 5 सितारा व 7 सितारा होटल बुक कर दिया गया है.

ये होंगे अतिथि:

18 दिसंबर को 28 चार्टड विमानों के ज़रिए उद्योगपति सज्जन जिंदल, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, वीरेन्द्र माहिस्कार, सुनील मुंजाल, समीर मेहता, राज्यसभा सासंद प्रफुल्ल पटेल, उद्योगपति नवीन जिंदल, अभिषेक चौधरी, सियासी लीडर एकनाथ शिंदे पहुंच रहे हैं. इनके अलावा 19 दिसंबर को कुछ हस्तियां इस शादी समारोह में शिरकत करेंगी जिनमें ज्यादातर बॉलीवुड से जुड़े लोग होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें