JEE Advanced Result 2021: जयपुर के मृदुल अग्रवाल 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉपर
- जयपुर निवासी मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस की परीक्षा में टॉप किया है. मृदुल को 360 में से 348 अंक मिले. जबकि लड़कियों के वर्ग में आईआईटी दिल्ली जोन की काव्या चोपड़ा ने पहला रैंक हासिल किया है.

जयपुर. जेईई एडवांस की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली रीजन के अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा है. बालक और बालिकाओं दोनों वर्ग मैंब आईआईटी दिल्ली रीजन के अभ्यर्थियों ने टॉप किया है. जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने जेईई परीक्षा में टॉप किया है. साथ ही जयपुर निवासी मृदुल अग्रवाल ने शानदार हासिल कर इतिहास रचा है. परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
दरअसल, 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा प्राप्त यह उच्चतम स्कोर है. बताते चलें कि बीते एक दशक में उच्चतम स्कोर 96 फीसदी रहा है. वर्ष 2012 में टॉपर ने कुल 401 में से 385 स्कोर किया था. जबकि साल 2020 में जेईई एडवांस परीक्षा 396 अंकों की थी और उच्चतम अंक 352 थे, जो 88.88 फीसदी था. बताते चलें कि लड़कियों के वर्ग में आईआईटी दिल्ली जोन की ही काव्या चोपड़ा ने पहला रैंक हासिल किया है. उन्हें 360 में 286 अंक मिले हैं.
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में राजस्थान का मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस कर्मी अरेस्ट
बताते चलें कि देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का परिणाम शुक्रवार सुबह को घोषित कर दिया गया है. इस बार परीक्षा में 41862 छात्र-छात्रों ने बाजी मारी है. इस बार परीक्षा में जेईई एडवांस के पेपर 1 और पेपर 2, दोनों परीक्षाओं में कुल 1,41,699 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. पास होने वाले 41,862 अभ्यर्थियों में 6452 लड़कियां हैं. इस बार एडवांस की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में 15.41 फीसदी लड़कियां शामिल हैं.
अन्य खबरें
JEE Main Exam 2021: जेईई मेन की आखिरी परीक्षा के लिए टॉपर्स फिर से कर रहे तैयारी
JEE Main: NTA ने जारी किया जेईई मेन तीसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक