राजस्थान में भिखारियों को पीटकर कहा पाकिस्तान में मांगो भीख, पांच गिरफ्तार
- राजस्थान के अजमेर में भिखारियों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक दो भिखारियों को पीटते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तान जाकर भीख मांगों. अजमेर पुलिस इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर. मध्य प्रदेश में चूड़ी वाले की पिटाई के बाद अब राजस्थान के अजमेर में दो भिखारियों को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है की दो मुस्लिम भिखारियों की कुछ युवक पिटाई करने के बाद उन्हें पाकिस्तान जाकर भीख मांगने के लिए भी कह रहे थे. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अजमेर पुलिस ने बयान में कहा कि वीडियो में देखने के बाद दोनों भिखारी मुस्लिम प्रतीत हो रहे हैं.
गौरतलब शुक्रवार को कुछ भिखारियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. वीडियो के अनुसार, पहले कुछ लोगों ने दो भिखारियों की बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उनसे पाकिस्तान जाकर भीख मांगने के लिए कहा. वीडियो जब आग की तरह फैल गई तो राजस्थान पुलिस स्वत: संज्ञान लेते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
राजस्थान में अंतरजातीय विवाह करने पर गहलोत सरकार दे रही पांच लाख रुपये
थाना रामगंज इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने कहा है की वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को ही पुलिस द्वारा संज्ञान ले लिया गया था. पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. सतेंद्र सिंह ने बताया है की बाकी चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वायरल वीडियो में पहचान कर शैलेंद्र टाक, तेजपाल, सुरेंद्र तथा रोहित को गिरफ्तार किया है. वहीं अजमेर पुलिस उन दोनों पीड़ित भिखारियों की तलाश भी कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखें-
This is in Chandrvardai Nagar, Ajmer, Rajasthan.
— Hussain Haidry (@hussainhaidry) August 23, 2021
"Pakistan jaa," this man says as he slaps a Muslim beggar with his two children. In the video, he kicks on the head of the young boy.
Via @asfreeasjafri pic.twitter.com/lyBgKf1nbe
आपको बता दें की हाल ही में कानपुर में ई-रिक्शा चालाक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी. इंदौर में भी चूड़ी बेचने वाले एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ.
अन्य खबरें
गर्लफ्रेंड खोजती थी खाली घर, बॉयफ्रेंड करता था चोरी, फिर शुरू हो जाती थी अय्याशी
अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए किया गया ओपन चयन ट्रायल का आयोजन, जयपुर पहुंचे खिलाड़ी
जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, इनामी लुटेरा गिरफ्तार, लंबे वक्त से था फरार