मोदी कैबिनेट: राजस्थान के भूपेंद्र यादव, अश्निवी वैष्णव नए केंद्रीय मंत्री बने
- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मंत्री परिषद विस्तार में राजस्थान से भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है.
जयपुर. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 लोकसभा चुनावों के बाद पहला कैबिनेट विस्तार किया है. राजस्थान से अमित शाह के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर निवासी लेकिन ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. दोनों मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
भूपेंद्र यादव राजनीतिक प्रोफाइल Bhupender Yadav Political Profile
भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव राजस्थान के अजमेर जिले से ताल्लुक रखते हैं. इस वक़्त भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. बीजेपी महामंत्री भूपेंद्र गुजरात, बिहार के प्रभारी महासचिव हैं और पार्टी के लिए कई राज्यों के चुनाव में सफल रणनीतिकार रहे हैं. भूपेंद्र यादव ने साल 2013 के राजस्थान चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस चुनाव में बीजेपी 164 सीट जीती थी.
राजस्थान की राजनीति में और बीजेपी की केंद्रीय राजनीति में भूपेंद्र यादव बहुत मजबूत नेता माने जाते हैं. बिहार चुनाव के दौरान यादव वहां के प्रभारी बनाये गए थे. यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विश्वस्त माने जाते हैं.
मोदी कैबिनेट: UP से 7 नए मंत्री, अनुप्रिया, बघेल, भानु, कौशल, वर्मा, अजय, पंकज
अश्निवी वैष्णव राजनीतिक प्रोफाइल Ashwini Vaishnaw Political Profile
अश्निवी वैष्णव को मोदी कैबिनेट में रेल मंत्री, संचार मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. राजस्थान के जोधपुर निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं. ओडिशा से वो बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा चुनाव जीते. 2006 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे. 2008 में वैष्णव स्टडी लीव पर वार्टन बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में एमबीए करने गए और लौटने के बाद 2011 में सिविल सर्विस से इस्तीफा देकर कॉरपोरेट जगत से जुड़ गए.
अन्य खबरें
राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई और प्लानटून कमांडर भर्ती पर लगी रोक हटाई
राज्य कर्मिकों की योजनाओं को पूरा करने के लिए कर्मचारी कल्याण कोष का होगा गठन
सीएम गहलोत और प्रदेश प्रभारी माकन के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर देर रात हुई चर्चा
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की जारी, फुल डिटेल्स