जयपुर: चोरों के निशाने पर जयपुर सचिवालय की पार्किंग, लगातार वाहन चोरी के बाद शुरू हुआ टोकन सिस्टम

Swati Gautam, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 7:58 PM IST
  • जयपुर में चोरों का आतंक लगातार जारी है. यहां तक कि सचिवालय भी चोरों के निशाने पर है और सुरक्षित नहीं रह गया है. आए दिन सचिवालय कर्मचारियों और आने वाले लोगों के वाहन गायब हो रहे हैं जिससे बचाव के लिए अब नई व्यवस्था शुरू की गई है.
जयपुर: चोरों के निशाने पर जयपुर सचिवालय की पार्किंग, लगातार वाहन चोरी के बाद शुरू हुआ टोकन सिस्टम (फाइल फोटो)

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में चोरों का आतंक लगातार जारी है. आलम ये है कि अब सचिवालय भी चोरों से सुरक्षित नहीं रह गया है. आए दिन सचिवालय कर्मचारियों और आने वाले लोगों की गाड़ियां गायब हो रही हैं. इसी वजह से अब सचिवालय की पार्किंग से लेकर मुख्य भवन तक की सुरक्षा पर सवाल उठना शुरू हो गया है. रोजाना वाहन चोरी का मामला सामने आना सचिवालय के भीतर चर्चा का विषय बन गया है. पिछले कुछ दिनों में ही सचिवालय से 6 मोटरसाइकिल चोरी हो गई हैं. लगातार चोरी के बाद मामला उच्च स्तर पर पहुंचा तब जाकर सोमवार से सचिवालय में पार्किंग की नई व्यवस्था शुरू की गई है.

नई व्यावस्था के तहत सचिवालय में वाहन लेकर आने वालों को पार्किंग के लिए निशुल्क टोकन दिया जाएगा. जिसे गाड़ी निकालते समय सुरक्षाकर्मियों को वापस करना होगा. टोकन वापस न करने की स्थिति में गाड़ी नहीं निकाल पाएंगे इसलिए टोकन संभालकर रखना जरूरी होगा. सुरक्षा व्यवस्था टाइट करने के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.

जयपुर: लंबे इंतेजार के बाद आमेर को इस महीने के अंत तक मिलना शुरू होगा बीसलपुर सिस्टम से पानी

आपको बता दें इसके पहले सचिवालय में तैनात आईएएस टीना डाबी के कक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति आ गया था. हालांकि, सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मिंयों ने उसे पकड़ लिया. लेकिन उसके बाद सुरक्षाकर्मिंयों ने उस अज्ञात व्यक्ति का नाम तक पूछना जरूरी नहीं समझा और उसे ऐसे ही धमकाकर छोड़ दिया. ऐसी हालत में साफ होता है कि सचिवालय की सुरक्षा व्यावस्था से लेकर सचिवालय पार्किंग तक लापरवाही भारी है. आंख मूंदे बैठे जिम्मेदार पार्किंग की सुरक्षा को लेकर तो जाग गए है लेकिन क्या सचिवालय की सुरक्षा का क्या, इस बात अभी सभी की चुप्पी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें