कोराेना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रॉन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पतालों से छुट्टी
- कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जहां लोगों की चिंता बढ़ाने लगी है वहीं डॉक्टर्स को राहत भरी सांस भी मिल रही हैं. जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंस में कोरोना संक्रमित ओमिक्रॉन के 9 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हुए जिनकी अब रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं. जिसके बाद मरीजों को छुट्टी दे दी गई हैं.
जयपुर. कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आने लगे हैं वहीं राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) में 9 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए थे. वहीं, अब सभी 9 कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं/ इसी के साथ सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक, संक्रमण से मुक्त हुए लोगों को घर भेज दिया गया है साथ ही उन्हें 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
ओमिक्रॉन से उबरने वाले लोगों को बधाई देते हुए राज्य के सबसे बड़े कोविड आरयूएचएस अस्पताल में डॉक्टर्स ने राहत की सांस लेते हुए एक-दूसरे को बधाई भी दी हैं. बीते गुरुवार को भी कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से 9 लोग रिकवर हुए थे और उन्हें 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. इन लोगों में 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से जयपुर पहुंचे चार लोगों का एक परिवार भी शामिल था.
जयपुर में कांग्रेस मीटिंग में माकन-डोटासरा के सामने हंगामा, जानिए क्या हुआ..
इसके अलावा आदर्श नगर में एक परिवार के पांच व्यक्ति, जिनसे वे लौटने के उसी दिन मिले थे, उनकी रिपोर्ट भी 5 दिसंबर को ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि फिलहाल सभी मरीज कोरोना निगेटिव निकले हैं. उन्होंने लगातार दो कोविड टेस्ट में निगेटिव सैंपल दिए. यानी वे सभी बिल्कुल ठीक हैं और इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
अन्य खबरें
Vicky kaushal Katrina kaif Wedding: देंखे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की Video
Vicky kaushal Katrina kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की photos