ओमिक्रॉन: राजस्थान में नाइट कर्फ्यू लगा, शादी समारोह में 200 लोगों को ही अनुमति

Smart News Team, Last updated: Wed, 29th Dec 2021, 9:38 PM IST
  • राजस्थान में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. शादी समारोह में 200 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. हालांकि न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन के लिए 2 घंटे की छूट दी गई है.
अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में जारी कोरोना की नई गाइडलाइन (फाइल फोटो)

जयपुर : राजस्थान में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती बढ़ा दी गई है. अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे राजस्थान में आगामी आदेश तक रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि न्यू ईयर के मौके पर नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला अधिकारियों को धारा 144 लागू करने की छूट दी है. यानी कि संक्रमण बढ़ने पर जिला कलेक्टर अपने क्षेत्रों में धारा 144 लगाकर सख्ती कर सकते हैं. राजस्थान की नई गाइडलाइन के मुताबिक ये रहेंगे नियम-

  •  सभी सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य
  • सिनेमा हॉल/ थियेटर/ मल्टीप्लेक्स रात 10 बजे तक ही खुलेंगे, 18 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है
  • ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी रात 10 बजे तक चलेगी
  • रात 10 बजे बाद बाजार, मॉल और दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं
  • सभी स्कूल स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य
  • शादी, सामाजिक, सार्वजनिक, राजनीतिक, खेल-कूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति
  • शहरों में सिटी और मिनी बसों का संचालन रात 10 बजे के बाद बंद रहेगा
  • रेस्टोरेंट में रात 10 बजे के बाद बैठकर खाने पर पाबंदी, होम डिलीवरी और टेक होम सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी

राजस्थान में बढ़ा खतरा, जयपुर समेत 4 जिलों में ओमिक्रॉन के 22 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में अचानक बढ़े कोरोना के मामले

राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में बुधवार को 131 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से 88 केस अकेले जयपुर से हैं. इसके अलावा बीकानेर से 12, अलवर से 6, हनुमानगढ़-सीकर से 4-4 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है.

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें