जयपुर निकाय चुनाव में ग्रेटर और हेरीटेज की 25 जगहों पर होगा नामांकन

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Oct 2020, 9:48 PM IST
  • जयपुर में नगर निगम चुनाव के लिए 250 वार्डों में प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों पर नामांकन देने की व्यवस्था भी की जा रही है. इनमें से ग्रेटर में जहां 15 स्थानों पर नामांकन किये जाएंगे तो वहीं हेरिटेज में 10 स्थानों पर नामांकन लिये जाएंगे.
जयपुर निकाय चुनाव - ग्रेटर और हेरीटेज के 25 स्थानों पर होगा प्रत्याशियों का नामांकन

जयपुर में नगर-निगम के लिए होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हो रही है. वहीं, 250 वार्डों में प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों पर नामांकन देने की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रत्याशियों की संभावित संख्या के कारण जिला निर्वाचन विभाग कलेक्ट्रेट के अलावा अलग-अलग जगहों पर नामांकन देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कलेक्टर ने शहर में 25 स्थानों को चुनकर उससे जुड़ी सूची भी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि इन सभी जगहों पर रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है.

जयपुर में नामांकन के लिए ग्रेटर में जहां 15 स्थानों पर नामांकन किये जाएंगे तो वहीं हेरिटेज में 10 स्थानों पर नामांकन लिये जाएंगे. कलेक्टर की तरफ से रिटर्निंग अधिकारियों के नामों के साथ-साथ उनके स्थानों के नाम भी घोषिय कर दिए गए हैं. इनमें से ग्रेटर में नियुक्त हुए अधिकारियों और नामों की सूचना इस प्रकार है.

जयपुर में 20 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

अपर्णा शर्मा, एसीएण आमेर रिको कार्यालय सीकर रोड रोड नंबर 5,

राम कुमार वर्मा, एसडीएम बस्सी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीकर रोड नंबर 5,

राजवीर सिंह यादव, ए़सडीएम विराटनगर नगर निगम कार्यालय विद्याधर नगर,

जयंत कुमार, एससीएम सांभर पंचायत समिति झोटवाड़ा,

निशा सहारण, एसीएस चौमूं पंचायत समिति झोटवाड़ा,

मनीशा लेघा, एसीएम आमेर उपायुक्त, नगर निगम जेडीए पीएनआर कार्यालय,

राजेंद्र सिंह शेखावत, एसडीएम दुदू कमलादेवी बुधिया स्कूल, अजमेर रोड

घनश्याम शर्मा, एसडीएम सांगानेर एमडीएम कार्यालय सांगानेर

ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम चाकसू तहसील कार्यालय सांगानेर

गौरीशंकर, एसडीएम फागी राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र सांगानेर

नीरज मीणा, एसीएम बस्सी नगर निगम मानसरोवर कार्यालय

गोपाल सिंह, डीएसओ द्वितीय, कमरा नंबर 46 कलेक्ट्रेट

विश्वामित्र मीणा, एसडीएम, जमवारामगढ़ पंचायत समिति सांगानेर

भगवंत सिंह देवल, डीआईजी जिला परिषद जिला प्रमुख चैंबूर

नरेंद्र मीणा, एसडीएम शाहपुरा मालवीय नगर जोन कार्यालय विस के पास

ओमप्रकाश, एससीएम फागी कलक्ट्रेट कमरा नंबर 103

हेरीटेज के लिए यहां किये जाएंगे निगम के नामांकन-

लक्ष्मीकांत कटारा, एसडीएम आमेर नगर निगम जोन हवामहल

अरशदीप बराड, एसीएम जयपुर कलेक्ट्रेट, कमरा नंबर 20,

जगतराजेश्वर एसडीएम दक्षिण महारानी स्कूल, बनीपार्क जयपुर,

विष्णु कुमार गोयल, एसीएम जयपुर कलक्ट्रेट कमरा नंबर 48

मनीष फौजदार, एसडीएम उत्तर निगम सिविल लाइंस जोन, शास्त्रीनगर,

दीपांशु सांगवान, एसीओ जिप जिला परिषद, कमरा नंबर 3,

युगांतर शर्मा, एसडीएम जयपुर महारानी स्कूल, बनीपार्क

अभिषेक सुराना, एसडीएम चौमूं निगम कार्यालय, किशनपोल जोन, घाटगेट

रामअवतार गुर्जर, डीआईजी स्टांप कलेक्ट्रेट कमरा नंबर 26

संजू पारीक, परियोजना प्रबंधक अनूसूचित निगम कार्यालय, आदर्शनगर जोन, जवाहर नगर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें