राजस्थान में नॉर्मल पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार, सीएम ने साधा केंद्र पर निशाना

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Feb 2021, 8:58 PM IST
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल के बाद मंगलवार को नॉर्मल पेट्रोल भी 100 पार चला गया. यहां पर अब पेट्रोल 100.08 रु./ली. हो गया है.
राजस्थान में नॉर्मल पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार, सीएम ने साधा केंद्र पर निशाना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता काफी परेशान है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल के बाद मंगलवार को नॉर्मल पेट्रोल भी 100 पार चला गया. यहां पर अब पेट्रोल 100.08 रु./ली. हो गया है. बता दें, श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम देश में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, जयपुर में भी स्पीड पेट्रोल 98.78 रु. ली. हो गया है. पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीति गर्माई हुई है. विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र पर हमला बोल रही हैं.

पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिए केंद्र जिम्मेदार है. हम वैट कम करेंगे तो रेवेन्यू कम होगा. जनभावना के लिए 2% वैट घटाया, लेकिन एक हजार करोड़ का घाटा हुआ. हालांकि, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से कमाई पर नजर डालें तो सरकार ने कोरोनाकाल में 3 बार में पेट्रोल पर 8% व डीजल पर 6% वैट बढ़ार 2500 करोड़ ज्यादा राजस्व कमाया.

जयपुर: तीन सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लूट ले गए लाखों के गहने और नकदी

उन्होंने आगे कहा, "फरवरी में वैट 30% था. राजस्व 336 करोड़ रुपए। 21 मार्च को लॉकडाउन, 22 मार्च को वैट 4%, 16 अप्रैल का 2% व 8 मई को 2% बढ़ने से 38% हुआ. 1168 करोड़ रु. अतिरिक्त कमाए. फरवरी की कमाई को बेस मानें तो मार्च, अप्रैल व मई में 219 करोड़ का घाटा हुआ. जून से दिसंबर तक 1168 करोड़ की ज्यादा कमाई की। इसमें 1.50 रुपए प्रति लीटर रोड सेस शामिल है."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें