ट्रेनों में अब लगेंगे थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच, कम किराए में लें AC का आनंद
- उत्तर मध्य रेलवे की ट्रेनों में अब थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच लगेंगे. इन कोचों में सीटें तो बढ़ी ही हैं साथ ही आकर्षक डिजाइन भी किया गया है.
जयपुर:उत्तर मध्य रेलवे की ट्रेनों में अब थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच लगाने शुरू हो गए हैं. इससे यात्रियों को कम किराए में AC का सफर का फायदा मिलेगा. रेलवे ने प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में दो कोच थ्री टियर इकोनॉमी क्लास लगाने का निर्णय लिया है. इन कोचों में सीटें तो बढ़ी ही हैं साथ ही आकर्षक डिजाइन भी किया गया है. प्रयागराज-जयपुर स्पेशल में 6 सितंबर से ये कोच लगेंगे. वापसी में सात सितंबर को चलने वाली ट्रेन में कोच जुड़ेंगे.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, प्रयागराज से जयपुर के लिए इस कोच में 1080 रुपये किराया लगेगा. इस कोच में 72 की जगह 83 सीटें लगी होंगी. इस कोच को दिव्यांगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है. इनमें मोबाइल फोन और मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है. रेल कोच फैक्ट्री करपूरथला में महज तीन माह में 15 थ्री टियर एसी इकोनॉमी क्लास कोच तैयार किए गए. वर्ष 2021-22 में 248 कोच बनाने का लक्ष्य है.
IRCTC ने लॉन्च किया टूर पैकेज, अयोध्या सहित कई जगह पर घूमने का मौका, पूरी डिटेल
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 24 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सस्ता हुआ तेल
BSF में निकली संविदा पर ग्रुप ए, बी, सी की नौकरी, मंथली सैलरी सवा लाख से 3.5 लाख तक
गहलोत सरकार की किसानों को सौगात, 1 लाख तक का मिलेगा ब्याज मुक्त फसल ऋण