अब 9 अगस्त से रोज चलेगी जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन
- जयपुर और दौलतपुर चौक के बीच हफ्ते में 3 दिन चलने वाली ट्रेन अब रोजाना चलेगी. ये ट्रेन जयपुर से 9 अगस्त और दौलतपुर चौक से 10 अगस्त से रोज़ चलाई जाएगी.

जयपुर: जयपुर और दौलतपुर चौक के बीच हफ्ते में 3 दिन चलने वाली ट्रेन अब रोजाना चलेगी. ये ट्रेन जयपुर से 9 अगस्त और दौलतपुर चौक से 10 अगस्त से रोज़ चलाई जाएगी. इस ट्रेन से रेवाड़ी से चंडीगढ़ का सफर सवा सात घंटे में तय होगा. ये ट्रेन वाया रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ जाएगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल 9 अगस्त को जयपुर से रात 8.35 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर स्पेशल 10 अगस्त को दौलतपुर से सुबह 6.50 बजे रोजाना चलेंगी. इन ट्रेनों का रेवाड़ी से रोहतक के बीच केवल झज्जर और रोहतक-कैथल के बीच जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना में स्टॉपेज रहेगा.
अब जयपुर से ग्वालियर का सफर हुआ आसान, 20 अगस्त से विमान सेवा शुरू
रेवाड़ी से रात 12.15 बजे चलने वाली ट्रेन रात 1.34 बजे रोहतक, रात 2.22 बजे जींद, सुबह 4.53 बजे कुरूक्षेत्र और सुबह 7.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं चंडीगढ़ से रात 7 बजे चलने वाली ट्रेन रात 8.50 बजे कुरुक्षेत्र, रात 11.31 बजे जींद, रात 12.28 बजे रोहतक और रात 2.20 बजे रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी.
पेट्रोल डीजल 7 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बढ़ी कीमतें
आपको बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद से रेवाड़ी से वाया रोहतक-जींद चलने वाली केवल एकमात्र इंटर सिटी ट्रेन ही है. इसके अलावा रेवाड़ी से वाया जींद, पानीपत और सोनीपत चलने वाली ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.
अन्य खबरें
सावधान! तेज आवाज में गाने सुनना ले सकता है जान, जयपुर के युवक के कान में फटा ईयरफोन
जयपुर: ससुराल वालों ने किया बहू को प्रताड़ित, परेशान होकर की आत्महत्या
जयपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ट्रक, तुरंत ही वाहन में लगी आग
आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर