ओडिशा की लड़की को उसकी मौसी ने दलाल के हाथों जयपुर के दंपति को बेचा

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 2:50 PM IST
  • नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने दिल्ली के दलाल के साथ मिलकर 51 हजार रुपए में जयपुर के एक दंपति को बेच दिया. लड़की का आरोप है कि दंपति उससे घर का सारा काम करवाते थे और बात-बात में पिटाई भी करते थे.
नाबालिग लड़की को मौसी ने बेचा

जयपुर: पिंक सिटी में एक नाबालिग लड़की की तस्करी का मामला सामने आया है. ओडिशा की रहने वाली लड़की को उसकी मौसी ने दिल्ली के दलाल के साथ मिलकर 51 हजार रुपए में जयपुर के एक दंपति को बेच दिया. लड़की का आरोप है कि दंपति उससे घर का सारा काम करवाते थे और बात-बात में पिटाई भी करते थे.

जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने दलाल की मदद से जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले अतुल बत्रा को 51 हजार रुपए में बेचा था. एक दिन लड़की को घर में बंद कर जब पूरा परिवार बाहर गया तो उसने मौका पाकर पुलिस को फोन पर सारी सूचना दी, जिसके बाद तलाश करती हुई पुलिस वहां पहुंची और लड़की को मुक्त कराया.

सितंबर के आखिर तक अडानी ग्रुप को सौंपा जाएगा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जिम्मा

लड़की का कहना है कि दो महीने पहले अनीता नाम की उसकी मौसी काम दिलाने के बहाने पहले उसे दिल्ली लाई. दिल्ली में उसने अनुज नाम के शख्स को उसे बेचा और खुद चंडीगढ़ चली गई. थोड़े दिन बाद जब वो लौटी तो अनुज के साथ जयपुर के दंपति को उसे बेच दिया.

जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल

फिलहाल लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने लड़की की मौसी अनीता, दलाल अनुज, दंपति अतुल बत्रा और रुचि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही लड़की के परिजनों को भी जयपुर बुलाया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें