ओडिशा की लड़की को उसकी मौसी ने दलाल के हाथों जयपुर के दंपति को बेचा
- नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने दिल्ली के दलाल के साथ मिलकर 51 हजार रुपए में जयपुर के एक दंपति को बेच दिया. लड़की का आरोप है कि दंपति उससे घर का सारा काम करवाते थे और बात-बात में पिटाई भी करते थे.

जयपुर: पिंक सिटी में एक नाबालिग लड़की की तस्करी का मामला सामने आया है. ओडिशा की रहने वाली लड़की को उसकी मौसी ने दिल्ली के दलाल के साथ मिलकर 51 हजार रुपए में जयपुर के एक दंपति को बेच दिया. लड़की का आरोप है कि दंपति उससे घर का सारा काम करवाते थे और बात-बात में पिटाई भी करते थे.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने दलाल की मदद से जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले अतुल बत्रा को 51 हजार रुपए में बेचा था. एक दिन लड़की को घर में बंद कर जब पूरा परिवार बाहर गया तो उसने मौका पाकर पुलिस को फोन पर सारी सूचना दी, जिसके बाद तलाश करती हुई पुलिस वहां पहुंची और लड़की को मुक्त कराया.
सितंबर के आखिर तक अडानी ग्रुप को सौंपा जाएगा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जिम्मा
लड़की का कहना है कि दो महीने पहले अनीता नाम की उसकी मौसी काम दिलाने के बहाने पहले उसे दिल्ली लाई. दिल्ली में उसने अनुज नाम के शख्स को उसे बेचा और खुद चंडीगढ़ चली गई. थोड़े दिन बाद जब वो लौटी तो अनुज के साथ जयपुर के दंपति को उसे बेच दिया.
जयपुर: आमेर में बड़ा हादसा, महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 मरे, 8 घायल
फिलहाल लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने लड़की की मौसी अनीता, दलाल अनुज, दंपति अतुल बत्रा और रुचि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही लड़की के परिजनों को भी जयपुर बुलाया गया है.
अन्य खबरें
जयपुर CMHO ऑफिस का बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे पैसे, पीड़ित की मौत
जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर निलंबन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जल्द होगी सुनवाई