जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टागिरोह का किया भंडाफोड़, 4 सटोरी अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Apr 2021, 10:27 PM IST
  • सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर स्थित मकान नंबर 76 और 77 में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 402 पर दबिश देकर सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड कन्हैयालाल शर्मा उर्फ कान्हा समेत संजीव वैष्णव, भैराराम, सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर- पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर स्थित मकान नंबर 76 और 77 में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 402 पर दबिश देकर सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामला जयपुर के शास्रीनगर थाने का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, DCP नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरोह के मास्टरमाइंड कन्हैयालाल शर्मा उर्फ कान्हा समेत संजीव वैष्णव, भैराराम, सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

रिश्तों का कत्ल! टीचर ने पहले पत्नी और बेटे का चाकू से गला रेता, फिर किया ये काम

बताते चलें कि इस कार्रवाई के दौरान SHO दिलीप सिंह शेखावत ने करोडों रूपये का सट्टे का हिसाब बरामद किया है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एलईडी, लैपटॉप, मोबाइल, लाईन बॉक्स समेत कई उपकरण बरामद की है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ कर रही है.

पेट्रोल डीजल 30 अप्रैल का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बदले तेल के दाम

जयपुर की दिव्या बनी DU के मैत्रेयी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष, विनर्स लिस्ट

खुले बाजार में नहीं बिकेगा रेमडेसिविर, गहलोत सरकार ने अपने हाथ ली बिक्री

कोरोना का कहर: राजस्थान में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी जारी

कोरोना काल में ऑक्सीजन, बेड और दवाई खोजने में ये सभी वेबसाइट कर सकती है आपकी मदद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें