कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन 69 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग
- पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में कुल 293616 अभ्यर्थियों में से 189276 64.46 प्रतिशत ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. दूसरी पारी में 293637 अभ्यर्थियों में से 214294 यानी 72.98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहले दिन की परीक्षा की दो पारियों में कुल 68.72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. तीन दीन चलने वाली यह परीक्षा शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जा रही है. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि पहले दिन कुल 5 लाख 81हजार 253 अभ्यर्थियों में से 4लाख 3 हजार 570 अभ्यर्थियों ने यानी 68.72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने बताया कि पहले दिन 5 कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों एवं 7 कोविड के लक्षण वाले अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा दी. इन परीक्षार्थियों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई थी.
पटना से फर्जी परीक्षार्थी बनकर आए थे जयपुर, पुलिस ने 11 नकलचियों को पकड़ा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि भर्ती परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित की जा रही है. प्रत्येक पारी में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में कुल 293616 अभ्यर्थियों में से 189276 64.46 प्रतिशत ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. दूसरी पारी में 293637 अभ्यर्थियों में से 214294 यानी 72.98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शनिवार और रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । भर्ती परीक्षा के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.
राजस्थान में कांस्टेबल के कुल 5 हजार 438 पदों के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लिखित परीक्षा प्रदेश के 32 जिलों के 518 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. प्रातः 9 से 11 के मध्य होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को प्रातः 7 बजे एवं अपराह्न 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपराह्न 1 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
अन्य खबरें
जयपुर के शाहपुरा में सड़क हादसे में दो राहगीरों सहित तीन की मौत
हाईटेक हुई जयपुर यातायात पुलिस, अब ई चालान काटेगी