इंटरनेशनल पार्सल ने उड़ाए कस्टम अधिकारियों के होश, शुतुरमुर्ग के मिले पंख
- जयपुर के अंदर तस्करी के मामले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. यहां एक ऐसा ही बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जिसके अंदर दो इंटरनेशनल पार्सल में शुतुरमुर्ग के पंख मिलने के साथ-साथ कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के अंदर तस्करी के मामले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. यहां एक ऐसा ही बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सीमा शुल्क अधिकारियों के जरिए हो रही मंगलवार के दिन अचानक जांच के वक्त जब दो इंटरनेशनल पार्सल खोले गए तो सबके होश उड़ गए. उन पार्सल में शुतुरर्मुग के पंख और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज जैसे विदेशी जंगली पक्षियों के सिर के साथ-साथ कुछ उनके अवेशष भी मिले है. ऐसी तमाम चीजे मिलने की किसी ने भी उम्मीद नहीं जताई थी.
इस पूरे मामले में सीमा शुल्क के अधिकारियों के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम से आए पार्सल को विभाग के फील्ड एजेंटों की तरफ से दी गई एक गुप्त जानकारी के बाद ही इंटरसेप्ट किया गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक पैकेट को जब्त करने के बाद ही सीमा शुल्क अधिकारियों ने वन अधिकारियों को संपर्क साधा और इसको लेकर पुष्टि की. उन्होंने ये जानने की कोशिश की क्या सामान असली है या फिर नहीं.
Jaipur: मिक्सर में छुपा कर लाया जा रहा था 69 लाख रु का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा
ऐसा बताया जा रहा है कि विदेशी जंगली पक्षियों के अंगों के अवशेष मिलने के अलावा तलाशी के वक्त आपत्तिजनक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. मामले की हर पहलू से जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा अधिकारियों ने ये भी बताया कि पार्सल कुछ ही दिन पहले जयपुर पहुंचे थे. एक पार्सल पर शहर के एक व्यक्ति का नाम भी लिखा गया है, जिस पर ये भेजना है. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि शुतुरमुर्ग अफ्रीका की मूल निवासी प्रजाति है, जिसका अपना एक महत्व है.
अन्य खबरें
UP बोर्ड अब लेगा तीन महीने में परीक्षा, फाइनल एग्जाम, शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव
इलाहबाद HC का आदेश: अब गैर शैक्षणिक कार्यों को नहीं करेंगे शिक्षक
वीकेंड पर कानपुर के गौतम बुद्धा पार्क में बोटिंग के लिए लगती है पर्यटकों की भीड़