Viral Video: अपनी फजीहत करवा बैठे पाकिस्तान के मंत्री, नहीं मालूम Garlic का मतलब

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Nov 2021, 11:33 AM IST
  • पाकिस्तान कि इमरान खान सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में इतने बड़े पद में बैठे मंत्री को यह तक नहीं पता कि Garlic का मतलब क्या होता है.उनका बयान सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
पाकिस्तान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंहगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पाकिस्तान में मंहगाई के स्तर में गिरावट आई है.

जयपुर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से हर वक्त ट्रोल हो जाता है. कभी अपनी उटपटांग चीजों से तो कभी अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान कि इमरान खान सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी की वजह से पाकिस्तान एक बार फिर ट्रोलर्स के निशानों पर आ गया है. पाकिस्तान के मंत्री की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में इतने बड़े पद में बैठे मंत्री को यह तक नहीं पता कि Garlic का मतलब क्या होता है. उनका बयान सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

जानिए, क्या कहा बयान में…

दरअसल पाकिस्तान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंहगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पाकिस्तान में मंहगाई के स्तर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि ‘प्याज और गार्लिक…यानी जो गार्लिक है. गार्लिक को कहते हैं लहसुन… नहीं अदरक कहते हैं. सॉरी गार्लिक इज अदरक. तो अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं.’ पाकिस्तानी मंत्री के इसी बयान पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

उनका यहा वीडियो मशूहर पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है. उनके इस बयान को सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर सात हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.

लोगों ने किया खूब कमेंट

लोगों ने इस वीडियो पर खूब सारी प्रतिक्रियाएं दी है. लोगों को कहना है कि गार्लिक का मतलब लहसुन होता है ना की अदरक. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर कहा- किसी ने लहसुन कहा, मगर उसके बाद भी अदरक कह डाला. एक यूजर ने लहसुन का फोटो शेयर कर चौधरी से पूछा कि बताएं ये क्या है. नहीं तो क्लास से बाहर खड़े हो जाएं. यहां बता दें कि Garlic को लहसुन और Ginger को अदरक कहते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें